26 Apr 2024, 14:22:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

कल लॉन्च होगा रिलायंस जियो का 500 रुपए वाला 4G फोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 20 2017 1:16PM | Updated Date: Jul 20 2017 1:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रिलायंस जियो अपना नया फीचर फोन कल यानी 21 जुलाई मुंबई में होने वाले कंपनी की AGM में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद है कि कंपनी का ये फोन मोबाइल फोन की दुनिया में बड़ा बदलाव लाएगा। पहले खबर थी कि जियो अपने 4G VoLTE फोन की मैनुफैक्चरिंग के लिए चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनियों से बात कर रहा है लेकिन अब खबर सामने आई है कि जियो का आने वाला ये फीचर फोन भारतीय कंपनी इंटेक्स बनाएगी।

इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने अपने फीचर फोन के लिए घरेलू कंपनी इटेक्स से साझेदारी की है। जो अगस्त महीने में बाजार में उपलब्ध होगा। इंटेक्स ने इसके अलावा बताया कि है इसके पहला बैच कम यूनिट मैन्युफैक्चर होंगी। बाजार से मिलने वाली प्रतिक्रिया के बाद ही इसकी और यूनिट बनेंगी।
 
इंटेक्स टेक्नॉलजीज की डायरेक्टर और बिजेन हेड निधि मारकंडे ने बताया कि इस तिमाही में ये 4G फीचर फोन लॉन्च होगा। इसके लिए हमारी रिलायंस जियो से बात हो चुकी है हम इसे जल्द बनाना शुरु कर देंगे।

क्यो होंगे स्पेसिफिकेशन?
इसके आलावा आने वाले इस फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। TechPP की नई लीक रिपोर्ट की मानें तो आने वाले जियो फीचर फोन कंपनी के Lyf ब्रांड के तहत आएगा। इस 4G VoLTE फोन में 2.4 इंच का कलर डिसप्ले होगा 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई होगी। इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी। ये फोन डुअल सिम स्लॉट के साथ आएगा जिसमें से एक नैनो सिम सपोर्टिव होगा और दूसरा स्लॉट स्टैंडर्ड सिम के साथ आएगा।
 
इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और VGA फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 2000mAh की बैटरी होगी. ये फोन, ब्लूटूथ और वीडियो कॉलिंग सपोर्टिव होगा। रिपोर्ट की मानें तो जियो का फीचर फोन ‘KAI ओएस’ के साथ आएगा। जो फायरफॉक्स ओएस का कस्टमाइज वर्जन होगा। एक और रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर फोन हॉटस्पॉट सपोर्टिव होगा. जिसका मतलब है कि आप अपने फोन से कई डिवाइस कनेक्ट तकर सकते हैं और इंटरनेट चला सकते हैं।

500 रुपये होगी कीमत?
इकॉनमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाला रिलायंस जियो 4G VoLTE फीचर फोन 500 रुपए की कीमत के साथ आएगा। HSBC टेलीकॉम के एनालिस्ट राजीव शर्मा ने बताया कि ”जियो अपना फीचर फोन 500 रुपए में लॉन्च कर सकती है।”
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »