27 Apr 2024, 02:12:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

GST से पहले बड़ा ऑफर- मात्र 499 रु.में मिल रहा ये स्मार्टफोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 30 2017 3:59PM | Updated Date: Jun 30 2017 4:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अब से कुछ ही घंटों बाद देश में जीएसटी लागू हो जाएगा। लेकिन इससे पहने कई ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रही हैं। अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए आखिरी मौका है, जहां आपको सिर्फ 499 रुपए में मोटोरोला का स्मार्टफोन मोटो C प्लस मिल रहा है। 
 
जून में लॉन्च हुए मोटो C प्लस की असल कीमत 6,999 रुपए है। जिसे एक्सचेंज ऑफर के जरिए ग्राहक को 6,500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसे सिर्फ 499 रुपए में खरीदा जा सकता है। बता दें कि ये ऑफर इसके तीनों कलर वेरिएंट मेटैलिक चेरी, फाइल गोल्ड और स्टारी ब्लैक में पर दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन को EMI पर खरीदने की भी सुविधा दे रही है। 

मोटो सी प्लस स्पेसिफिकेशन
मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ाना संभव भी होगा। रैम के दो विकल्प हैं- 1 जीबी और 2 जीबी।
 
मोटो सी प्लस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ग्राहकों को पूरे दिन इस फोन को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। मोटो सी प्लस का डाइमेंशन 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम। कलर विकल्प और अन्य फीचर मोटो सी वाले ही हैं।
 
मोटो सी प्लस की कीमत 119 यूरो से शुरू होगी। यह 1 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है। जाहिर है कि 2 जीबी रैम वेरिएंट के ग्राहकों को और पैसे खर्चने होंगे। कीमत स्थानीय मार्केट पर निर्भर करेगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »