26 Apr 2024, 16:22:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ये कंपनी मात्र एक रू. में दे रही 300 मिनट 4जी कालिंग का ऑफर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2017 10:50AM | Updated Date: Jun 29 2017 10:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। रिलायंस कम्युनिकेशन ने कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए 4जी ऐप टु ऐप कॉलिंग सुविधा लॉन्च की है। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को 1 रुपए में 3000 मिनट ऐप कॉल करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि यह अभी दिल्‍ली-एनसीआर में होगी। इसका लाभ प्रीपेड ग्राहक उठा सकते हैं। इस सुविधा का नाम कॉल ड्रॉप से छुटकारा रखा गया है। 
 
आरकॉम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 रुपए का यह ऑफर ग्राहक को प्रति दिन 7 एमबी डाटा  देगा। यह सात एमबी डाटा प्रति दिन 10 मिनट ऐप टू ऐप कॉल करने की छूट देगा। इतना ही नहीं 7 एमबी के इस डाटा का इस्तेमाल ग्राहक इंटरनेट ब्राउजिंग या डाटा कॉलिंग के लिए भी कर सकते हैं। 
 
हालांकि कंपनी का कहना है कि अगर इस सात एमबी कोटा के डाटा का एक दिन में इस्तेमाल नहीं किया गया तो यह उसी दिन समाप्त हो जाएगा। आरकॉम के कंज्यूमर बिजनेस के सीईओ गुरदीप सिंह ने कहा- यह हमारी 4जी एलटीई सेवाओं को इस्तेमाल किया जाए इसके लिए कंपनी की एक विपणन नीति है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »