27 Apr 2024, 07:11:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भारत में लॉन्च हुआ Galaxy J3 Pro, जानें फीचर्स और दाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 7 2017 12:58PM | Updated Date: Apr 7 2017 12:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने बुधवार को भारतीय बाजार में अपनी बजट श्रेणी में Galaxy J3 Pro को पेश कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने अपनी Galaxy J सीरीज के तहत पेश किया गया है। कंपनी द्वारा मेड इन इंडिया Galaxy J3 Pro को 8,490 रुपए की कीमत में पेश किया गया है और इसे 6 अप्रैल से पेटीएम मॉल पर एक्सक्लुसिव सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पेटीएम मॉल पर ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में चुन सकते हैं।
 
पिछले साल चीन में किया था लॉन्च
Galaxy J3 Pro को पिछले साल जून महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। बजट सेगमेंट में आना वाला यह स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन और प्लास्टिक बॉडी के साथ पेष किया गया है। 
 
फोन में UDS और S bike जैसे मोड्स मौजूद 
वहीं, सैमसंग का कहना है कि इस फोन में UDS और S bike जैसे मोड्स दिए गए हैं। UDS की मदद से यूजर्स 50 प्रतिशत तक मोबाइल डाटा की कोस्ट को बचा सकते हैं। वहीं, S बाइक मोड को एक बार एक्टिवेट करने के बाद कॉल करने वालों को स्वत: ये सूचना मिल जाएगी कि संबंधित व्यक्ति बाइक चल रहा है और कॉल का जवाब नहीं दे सकता। कॉल करने वाले को अगर बातचीत करनी जरूरी है तो वह एक दबा सकता है। ऐसे में चालक को मोटरसाइकिल रोक कर कॉल का जवाब देना होगा ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। 
 
पहली बार ऐसा कर रही सैमसंग 
सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन व्यापार वीपी संदीप सिंह अरोड़ा का कहना है कि सैमसंग पहली बार एक्सक्लुसिव ऑनलाइन प्रोडेक्ट को पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि Galaxy J3 Pro शक्तिशाली प्रदर्शन और उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान करेगा।
 
जानें फीचर्स
अगर बात करें इस फोन की स्पेसिफिकेशन की तो Galaxy J3 Pro में 5-इंच एचडी (720पी) सुपर ऐमोलेड डिसप्ले है। यह स्मार्टफोन 1.5गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम क्वाड-कोर एसओसी के साथ 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीही इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रीयर ऑटो-फोक्स कैमरा दिया गया है जो कि अपर्चर F/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्राइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन में पॉवर बैकअप के लिए 2,600एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इस फोन में डुअल-सिम कार्ड स्लोट, 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »