27 Apr 2024, 10:28:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो की शिकायत पर एयरटेल को लगा बड़ा झटका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 1 2017 11:12AM | Updated Date: Apr 1 2017 11:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विज्ञापन नियामक भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने भारती एयरटेल के ‘सबसे तेज नेटवर्क’ के विज्ञापन को गुमराह करने वाला माना है।
 
एएससीआई ने  कंपनी को 11 अप्रैल तक इस विज्ञापन को वापस लेने या फिर उसमें संशोधन करने को कहा है। हालांकि भारती एयरटेल ने इस निष्कर्ष पर आपत्ति जताई है। 
 
जियो ने ASCI से की गई शिकायत में कहा था कि एयरटेल को 'आधिकारिक तौर पर सबसे तेज' बताने वाला विज्ञापन गलत और भ्रामक है। एएससीआई ने जियो की शिकायत को उचित ठहराथेय हुए कहा की इसमे उसकी संहिता तथा दिशानिर्देशों का उल्लंघन है।
 
एएससीआई ने अपने आदेश में कहा कि हमने कंपनी को सलाह दी है कि वह इस टीवी विज्ञापन को या तो वापस ले या फिर उसमें उचित संशोधन कर इसकी जानकारी 11 अप्रैल, 2017 तक वेबसाइट पर दे। 
 
भारती एयरटेल ने एएससीआई की त्वरित शिकायत समिति (एफटीसीसी) के निष्कर्षों को खारिज करते हुए कहा है कि वह इसके खिलाफ अपील करेगी।
 
कंपनी ने बयान में कहा कि हम एएससीआई के फैसले से सहमत नहीं हैं और हम दिशानिर्देशों के हिसाब से इसके खिलाफ अपील करेंगे। कंपनी ने कहा कि हमारा यह अभियान वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध मोबाइल गति का परीक्षण करने वाली ओकाला के निष्कर्षों पर आधारित है।
 
भारती एयरटेल ने एक टीवी विज्ञापन के जरिये दावा किया था कि ओकाला के निष्कर्षों के हिसाब से वह देश का सबसे तेज नेटवर्क है। उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने कंपनी के इस दावे को चुनौती दी थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »