26 Apr 2024, 06:18:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

99 रुपए का स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बुकिंग शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2016 7:29PM | Updated Date: May 18 2016 7:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। रिंगिंग बेल्स के फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के कथित फर्जीवाड़े के बाद Docoss X1 ने सस्ता स्मार्टफोन लाने का दावा किया। फिलहाल कस्टमर्स को दोनों ही फोन हाथ नहीं लगे हैं। अब एक 99 रुपए का स्मार्टफोन भी तैयार है। जी हां, 'नमोटेल अच्छे दिन' स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 99 रुपए है।

बंगलुरु की कंपनी नमोटेल का दावा है कि उसने 99 रुपये के स्मार्टफोन को प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' के तहत बनाया है।

99 रुपए का यह स्मार्टफोन के स्टॉक फिलहाल लिमिटेड ही होंगे और इसे सिर्फ वो लोग ही खरीद सकेंगे जिनके पास आधार कार्ड है। यह स्मार्टफोन 3G कनेक्टिविटी से लैस है और 25 मई तक इसकी बुकिंग की जा सकेगी। इसे कस्टमर्स कैश ऑन डिलिवरी ऑप्शन के जरिए भी बुक करा सकेंगे। हालांकि इसके लिए शिपिंग चार्ज अलग से लगेगा।

नमोटेल अच्छे दिन स्मार्टफोन की स्क्रीन 4 इंच की है और इसमें क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है। इस डुअल सिम फोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है। कुल मिला कर यह अच्छे दिन फोन स्पेसिफिकेशन के मामले में कीमत के लिहाज से अच्छा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »