हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने ग्राहकों के लिए एक नया फ्लैगशिप फीचर्स वाला तगड़ा फोनRealme GT 5 Pro लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस रियलमी स्मार्टफोन में क्वालकॉम कंपनी का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इस डिवाइस में 16 जीबी तक रैम और 100 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड जैसी खूबियां मिलती हैं।
फीचर्स को देखने से एक बात तो साफ है कि Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 12 को कांटे की टक्कर देगा। आइए आपको अब इस लेटेस्ट रियलमी फोन की कीमत और फोन में मिलने वाली सभी खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं।
1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाले इस फोन में 6।78 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 750 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
फोन के पिछले हिस्स में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-T808 कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV0810 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
इस फ्लैगशिप फोन में 100 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5400 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट भी करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हाई-रेज़ ऑडियो, एनएफसी सपोर्ट, आईपी64 रेटिंग और 3वीसी आइसबर्ग कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।
इस डिवाइस की कीमत 3399 चीनी युआन (लगभग 39,800 रुपये) से शुरू होती है, ये दाम फोन के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 16 जीबी/512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3999 चीनी युआन (लगभग 46,800 रुपये) और 16 जीबी रैम/1 टीबी वेरिएंट का दाम 4299 चीनी युआन (लगभग 50,400 रुपये) है।