27 Apr 2024, 09:39:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Football

इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान एडवर्ड्स से संन्यास लिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2016 4:46PM | Updated Date: May 11 2016 8:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। लंबे समय तक इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही चार्लोट एडवर्ड्स ने अपने चमकदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। एडवर्ड्स ने इंग्लैंड की तरफ से हर प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने बयान जारी करके कहा कि उनके लिए संन्यास का फैसला करना काफी मुश्किल काम रहा। उन्होंने कहा मुझे इंग्लैंड की तरफ से खेलना बहुत पसंद है जो कोई भी मुझे जानता है वह यह समझता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना मेरे लिये किना मुश्किल फैसला रहा होगा।

मैंने काफी सोच विचार करने तथा इंग्लैंड के कोच मार्क रोबिनसन और इंग्लैंड महिला क्रिकेट की निदेशक क्लेरी कोनोर से विस्तृत बातचीत के बाद यह फैसला किया। एडवर्ड्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत 1996 में की थी। इस 36 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने करियर में 23 टेस्ट मैचों में चार शतकों की मदद से 1676 रन बनाए और कामचलाउ लेग स्पिनर के तौर पर 12 विकेट लिये। सलामी बल्लेबाज चार्लोट ने 191 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 5992 रन बनाए जिसमें नौ शतक शामिल हैं।

उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 173 रन रहा। वनडे में उन्होंने 54 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एडवर्ड्स के नाम पर 2605 रन दर्ज हैं। उन्होंने कुल 220 मैचों की इंग्लैंड की अगुवाई की। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन बार 2008, 2013 और 2014 में एशेज जीती। इसके अलावा 2009 में इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप और विश्व टी20 का खिताब भी जीता। चार्लोट को 2008 में आईसीसी की वर्ष की महिला क्रिकेटर और 2014 में विजडन क्रिकेटर आफ द ईयर चुना गया। वह घरेलू क्रिकेट में केंट की तरफ से खेलना जारी रखेंगी जबकि पहले सुपर लीग में सदर्न वाइपर्स की तरफ से खेलेगी।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »