27 Apr 2024, 02:57:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा करेंगे सुनील छेत्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2019 5:21PM | Updated Date: Jul 24 2019 5:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उदयपुर। भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री 27 जुलाई को उदयपुर के जावर स्थित जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा करेंगे। जिंक फुटबाल अकादमी हिंदुस्तान जिंक की पहल है और यह देश के अग्रणी फुटबाल अकादमी के रूप में उभर रहा है। इस अकादमी की अंडर-17 और अंडर-14 टीमें अखिल भारतीय सुब्रतो कप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुनी जा चुकी हैं। जिंक फुटबाल अकादमी के लिए यह एक महान क्षण है क्योंकि दिग्गज स्ट्राइकर और एशियाई फुटबाल आइकॉन सुनील छेत्री ने जावर स्थित अकादमी के मुख्यालय में एक दिन बिताने का फैसला किया है।
 
छेत्री अकादमी आकर यहां के युवा खिलाडिय़ों के साथ पूरा दिन बिताएंगे और अपना बहुमूल्य टिप्स खिलाडिय़ों को देंगे। इन खिलाडिय़ों को भारत के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी का टिप्स ऐसे समय में मिलेगा, जब ये सुब्रतो कप क्वीलफायर्स में अपना सिक्का जमाने के बाद सुब्रतो कप नेशनल्स में खेलने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा छेत्री जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा करेंगे और यहां की विश्वस्तरीय सुविधाओं का जायजा लेंगे।
 
जिंक फुटबाल अकादमी एक पूर्ण आवासीय अकादमी है और इसमें 40 बच्चे विश्व स्तरीय सुविधाओं को बीच प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस अकादमी में देश की पहली बार एफ-क्यूब टेक्नॉलोजी का उपयोग किया जा रहा है। जिंक फुटबाल को संचालित करने वाली वेदांता फुटबाल के अध्यक्ष अनन्य अग्रवाल ने कहा, ‘‘भारीय फुटबाल के लेजेंड को अपनी अकादमी में पाकर हम गर्व से फूले नहीं समाएंगे। जिंक फुटबाल परिवार भारतीय कप्तान की मेजबानी को लेकर अत्यंत रोमांचित है। मुझे यकीन है कि छेत्री जैसे दिग्गज से मिलकर हमारे खिलाडिय़ों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’’
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »