27 Apr 2024, 00:05:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फीफा क्‍वालीफायर में ओमान ने भारत को 1-2 से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2015 11:15PM | Updated Date: Jun 11 2015 11:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरू। अनुभवहीन भारतीय फुटबाल टीम को कड़ी टक्कर देने के बावजूद यहां 2018 विश्व कप आरंभिक क्वालीफिकेशन राउंड के घरेलू चरण के मैच में ओमान के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
     

फीफा रैंकिंग में 101वें स्थान के साथ भारत से 40 स्थान बेहतर रैंकिंग वाले ओमान की ओर से कासिम सैद (पहले मिनट) और इमाद अल होसानी (40वें मिनट, पेनल्टी) ने गोल दागे जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल 26वें मिनट में सुनील छेत्री ने किया।
     

कांतिवीरा स्टेडियम में मौजूद लगभग 19000 दर्शकों को लगा कि 69वें मिनट में भारत ने बराबरी हासिल कर ली है लेकिन लाइन्समैन ने रोबिन सिंह को आफ साइड करार दे दिया।
     

सीके विनीत ने दायें छोर से हमला करते हुए गेंद को ओमान के गोल की ओर मारा और डिफेंडर सल्लाम अमुर ने इसे अपने ही गोल में पहुंचा दिया लेकिन लाइन्समैन के अनुसार रोबिन इससे पहले ही आफ साइड की स्थिति में आ गए थे।
     

भारतीय कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने चार खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया और यह अनुभवहीनता साफ नजर आई और पहले मिनट में ही मेजबान टीम के खिलाफ गोल हो गया। पदार्पण कर रहे धनचंद्र सिंह इसके बाद ओमान के स्ट्राइकर से उलझ गए जिससे विरोधी टीम को पेनल्टी मिली जो निर्णायक साबित हुई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »