26 Apr 2024, 12:14:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

शादी के लिए चुनें ये परफेक्ट लहंगा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 7 2017 3:34PM | Updated Date: Nov 7 2017 3:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शादी की तैयारियों दुल्‍हन की सबसे खास और अ‍हम चीज होती है इस खास दिन पहने जाने वाला जोड़ा। अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में दुल्‍हन बनने वाली हैं और अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां बताए जा रहे टिप्‍स की मदद से चुनें परफेक्ट लहंगा -
 
1. अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चुनें। क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आप को खूबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे।
2. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है लेकिन आपका वेट ज्‍यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए। इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी। वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्‍थ ज्‍यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की बात भूलकर भी न सोचें। आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा।
3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा। इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी।
4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं। सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे।
5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि. वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें।
6. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »