28 Apr 2024, 18:38:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

भुनी हुई हल्दी से दूर करें सन टैनिंग, जानिए इसे लगाने का तरीका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2023 5:12PM | Updated Date: Jun 17 2023 5:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जून के महीने में चिलचिलाती धूप से स्किन खराब होने लगती है। ज्यादा समय तक धूप में रहने से टैनिंग की समस्या भी होती है, जिसके कारण त्वचा बेजान दिखती है। अगर आप भी सन टैनिंग के उपाय ढूंढ रहे हैं तो यहां हम आपको भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल बताने वाले हैं जिससे आपकी सन टैनिंग गायब हो सकती है। हल्दी से न सिर्फ टैनिंग दूर होगी बल्कि इसे लगाने से आपकी स्किन में जान (roasted turmeric benefits for skin) भी आएगी। आइए जानते हैं भुनी हुई हल्दी बनाने और इसे स्किन पर लगाने का तरीका।

चेहरे पर भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल 

रोस्टेड हल्दी बनाने का तरीका

एक भारी पैन या तवे को गैस पर धीमी आंच पर चढ़ाएं।

इस पैन में जरूरत के अनुसार हल्दी डालें।

अब हल्दी को चलाते हुए भूनें।

हल्दी को तब तक भूनें जब तक कि इसमें से खुशबू न आने लगे और इसका कलर डार्क न हो जाए।

अब हल्दी को एक कटोरी में निकाल कर ठंडा करें।

सन टैनिंग हटाने के लिए भुनी हुई हल्दी का स्क्रब

भुनी हुई हल्दी का स्क्रब बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच हल्दी डालें, अब इसमें आधा चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इसमें 1 चम्मच दही डालें और एक बार फिर अच्छे से मिक्स करें। आपका हल्दी वाला स्क्रब तैयार है। इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। 15 मिनट बाद दूध लें और इसकी मदद से रगड़ते हुए पेस्ट को स्किन से साफ करें। आपको पहली बार में ही इस पेस्ट का असर स्किन पर दिखने लगेगा। हल्दी के इस पेस्ट के चेहरे पर ग्लो भी आता है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »