27 Apr 2024, 01:52:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

नवरात्र में खूबसूरत दिखने के टिप्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2015 2:01AM | Updated Date: Oct 15 2015 2:01AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मंगलवार से नवरात्र शुरू हो रहा है, त्यौहार के दौरान सभी महिलाएं खूबसूरत दिखना चाहती हैं। आप किस तरह के कपड़े और मेकअप लगाए इस बारे में बता रही हैं मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन।

नवरात्र का त्यौहार चकाचौंध रोशनी में मनाएं जाते हैं, इसलिए चकाचौंध रोशनी में आपको चमकीले रंगों से परिपूर्ण सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग करना चाहिए, अन्यथा त्यौहार के दौरान आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ जाएगी। अपनी प्राकृतिक आभा एवं सौंदर्य बनाए रखने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ करें और उस पर तरल माइस्चराइजर लगा लीजिए। तैलीय त्वचा के लिए कॉटनवूल की मदद में चेहरे पर अस्ट्रिजन्ट लोशन लगा लीजिए और कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद चेहरे के दाग धब्बों को फांउडेशन लगाने से पहले संगोपक से ढ़क लीजिए या धब्बों पर हल्के रंग का फांऊडेशन लगाए, उसके बाद पूरे चेहरे पर सामान्य फांउडेशन का उपयोग करें।


अगर आपके चेहरे पर मुहांसे या काले धब्बे हैं, तो उसे कवर करने के लिए फांउडेशन का प्रयोग करें। चेहरे पर फांउडेशन लगाकर इसे गीले स्पंज से या ऊंगलियों की मदद से चेहरे तथा गर्दन पर पूरी तरह मिला लें। फांऊडेशन को स्थिर करने के लिए खुला पाऊडर उपयोग में लाएं फांउडेशन को मटमैले टोन से उपयोग करें न कि गुलाबी टोन से। मेरी राय में भारतीय त्वचा पर मटमैला रंग काफी जंचता है। यदि आपकी त्वचा अत्यध्कि गोरी है तो गुलाबी रंगत वाली मटमैली टोन का उपयोग करें। अगर आपकी त्वचा निखरी है, लेकिन इसमें पीलापन है तो उस दशा में गुलाबी रंगत वाली टोन का उपयोग न करें बल्कि बिस्कुट रंगत को टोन का उपयोग करें।

सांवले रंग में भूरे रंग की टोन उपयुक्त है। मेरे विचार में ज्यादातर भारतीय त्वचा के रंग पीले की अपेक्षा मटमैले तथा बिस्किट फाउंडेशन में ज्यादा आकर्षक दिखते है। नवरात्रों में पावन त्यौहारों में आप गोल्ड फांउडेशन का उपयोग भी कर सकती हैं। इसे चेहरे पर लगाइए तथा गीले स्पंज से पूरे चेहरे पर घूमा दीजिए ताकि त्वचा को सुनहरी रंगत दी जा सके। जब भी आप मेकअप करें तो उसे जरूरत से ज्यादा न जयादा ना रंगड़ें। फाउंडेशन या ब्लशर में उसे स्पर्श से उंगलियों के उपयोग से लगाना ही बेहतर होता है। इसे गीले स्पंज से भी हल्के तरीके से पूरे चेहरे पर लगाया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »