26 Apr 2024, 10:49:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

श्वेता शर्मा-
इंदौर। बिग बॉस फेम स्वामी ओम, नुमान खां और आजमा फला के कारनामे भी ढिंचैक पूजा की सेल्फी के सामने बौने नजर आते हैं। इंटरनेट संसेशन बन चुकी पूजा ने सेल्फी के मामले में सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है। चल बेटा सेल्फी ले ले रे..., बजरंगी भाईजान में सलमान पर फिल्माए इस गाने को भी इतनी पॉपुलेरिटी नहीं मिली होगी, जितनी ढिंचैक पूजा को उसके वीडियो एलबम सेल्फी मैंने ले ली आज, अपलोड करने के महज चंद घंटे बाद मिल गई।
 
यू-ट्यूब पर अपलोड हुआ ये वीडियो अलबम, ट्टिवर, फेसबुक और वॉट्स एप पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दबंग दुनिया ने जाने-माने गायक, मनोचिकित्सक और कुछ सेल्फी क्वीन्स से पूजा के ओवर कॉन्फीडेंट और बिन सिर-पैर वाले सेल्फी वीडियो सांग एलबम के संबंध में चर्चा की। शहर की सेल्फी क्वीन ने कहा पूजा का सेल्फी अंदाज और वीडियो तो सेहत के लिए हानिकारक  है। 

पॉपुलेरिटी और पैसा कमाने का जरिया
भले ही पूजा के सेल्फी दारू सांग, स्वैग वाली टोपी सांग और सेल्फी सांग ने ढिंचैक पूजा को लोगों की नजर में निगेटिव पॉपुलेरिटी दिलाई। खुल कर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रॉल भी कर रहे हैं। बावजूद इसके इस नेगेटिव इमेज ने इस लड़की को रातों-रात लखपति बना दिया है। 14 मई को अपलोड हुआ, तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 1,46,692,82 से भी अधिक वियूज मिल चुके हैं। इससे सैकड़ों, हजारों में नहीं बल्कि उनकी कमाई लाखों में हो रही है।
 
यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स के यूजर की कमाई का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार ढिंचैक पूजा को अपने सेल्फी सांग के लिए सिर्फ यूट्यूब एडवर्टाइजिÞंग से लगभग 2.24 लाख से 4.9 लाख रुपए की कमाई हुई है। 

भारतीय संगीत का गला घोंट रहे 
कुछ अभद्र और फूहड़ लोग देश की संस्कृति और सभ्यता के परिचायक रूह को छू लेने वाले भारतीय संगीत का गला घोंट रहे हैं। भले ही ऐसे गाने इन लोगों की पॉपुलेरिटी और कमाई का जरिया बन रहे हैं, लेकिन संगीत और संगीत से जुड़े लोगों के लिए ये बेहद निराशा की बात है। न सुर, न शब्द, थोड़ी सी पॉपुलेरिटी के लिए कुछ भी करने वाले ऐसे युवाओं को आगे चलकर सिर्फ निराशा मिलती है। 
चिंतन बाकीवाला, पार्श्व गायक
 
सेल्फ एप्रिसिएशन नहीं मिलने पर डिप्रेशन  
वर्चुअल वर्ल्ड और सोशल मीडिया ने लोगों को सोशल नहीं बल्कि पूरी तरह अकेला कर दिया है। सेल्फ एप्रिसिएशन की चाहत हर इंसान को होती है। लेकिन अकेलेपन की वजह से असल जिंदगी में उसे वो एप्रिसिएशन, प्यार नहीं मिल पा रहा है। इसलिए सोशल साइट्स पर फोटो अपलोड करने के एडिक्ट बन चुके लोग लाइक और कमेंट को ही सेल्फ एप्रीसिएशन और सेल्फ वर्थ मानते हैं। 
डॉ. श्रीकांत रेड्डी, न्यूरो साइकेट्रिस्ट, डि-एडिक्शन स्पेशलिस्ट 
 
लोगों को इंटरटेन कर रही है
मैं हर रोज 20 से 25 सेल्फी लेती हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि इससे कॉन्फीडेंस लेवल हाई होता है और ऐसा करके उस पल को आप कै द कर लेते हो। ढिंचैक पूजा के सेल्फी सांग को मैं गलत नहीं मानती क्योंकि वो केवल लोगों को इंटरटेन कर रही है, किसी को परेशान करने के लिए उसने ऐसा कुछ नहीं किया, सिर्फ गाना अपलोड किया है, तो गलत क्या है । 
 - नेहा रावत, सेल्फी क्वीन 

आंखों में चुभता है वीडियो 
उसका वीडियो एलबम आंखों में चुभता है और कानों में दर्द देता है। कोई इतना सेंसलेस कैसे हो सकता है। म्यूजिक का तो वो कत्ल कर ही चुकी है, उसके गाने की वजह से लोगों ने मेरा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। हालत ऐसी हो गई है कि अब सेल्फी लेने जाती हूं तो ढिंचैक पूजा का वीडियो डराता है।  
- पूजा पटेल, सेल्फी क्वीन 

यह तो पब्लिसिटी स्टंट
वैरायटी ऑफ सेल्फी लेने की वजह से आयुषी गुप्ता के फ्रेंड्स उन्हें सेल्फी क्वीन कहते हैं। लेकिन आयुषी का कहना है कि पब्लिसिटी स्टंट कर सुर्खियां अभी तक राखी सावंत, वीना मलिक जैसी कुछ सेलिब्रिटी ही बंटोरती थीं। लेकिन ये कल्चर अब पूजा जैसी कुछ लड़कियों ने भी शुरू कर दिया है। इस तरह तो सेल्फी सेहत के लिए हानिकारक है। 
- आयुषी गुप्ता, सेल्फी क्वीन 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »