26 Apr 2024, 22:32:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

गौरीशंकर दुबे - 

इंदौर। 15 जून से 15 सितंबर तक हर साल मत्स्याखेट पर सरकार भले ही प्रतिबंध लगाती हो, लेकिन रेलवे के कतिपय भ्रष्ट अधिकारी इस नियम का ही नहीं, बल्कि रेलवे के ही नियमों का मखौल उड़ा रहे हैं। शनिवार को इंदौर से हावड़ा के लिए चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस शनिवार को जैसे ही उज्जैन पहुंची, तो उसके शॉर्ट लगेज रूम (एसएलआर) की सील हावड़ा के बजाय उज्जैन में तोड़कर व्यापारिक माल के नाम पर और मछली भरकर हावड़ा पहुंचा दी गईं, जो प्रतिबंधित सीजन में एक के बजाय दोगुने दाम में बेची जाती हैं। 

यह है मामला...
शनिवार को इंदौर व उज्जैन के एजेंटों ने रेलवे के अधिकारियों की मिलीभगत से कई टन मछलियां इंदौर व उज्जैन से हावड़ा (कोलकाता) पहुंचाई। यह मछलियां नर्मदा नदी, गंभीर नदी, शिप्रा नदी के अलावा आसपास के डेम से निकाली जाती हैं। शिप्रा एक्सप्रेस इंदौर से हावड़ा के लिए मंगलवार और गुरुवार को भी जाती है। बीते 15 जून से इसमें अनवरत इंदौर व उज्जैन से मछलियां भरकर कोलकाता पहुंचाई जा रही हैं। 
रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) की जिम्मेदारी है कि जो माल इंदौर से हावड़ा के लिए सील किया जाता है, उसकी सील बीच में न टूटने दें, लेकिन शनिवार को एसएलआर की सील तोड़ी गई। साथ ही और मछलियां भर दी गईं। शिप्रा एक्सप्रेस में ऐसा सप्ताह में तीन दिन किया जा रहा है। 

रेलवे को नुकसान...
बीच में माल उतारने पर व्यापारियों को जो माल नहीं मिलता, उसका नुकसान रेलवे को उठाना पड़ता है, क्योंकि कानूनन व्यापारी क्लेम का हकदार होता है। 
 
मैं छुट्टी पर था...
- मैं दो दिन से छुट्टी पर था। मामला क्या दिखवाता हूं। 
अजय ठाकुर, डीसीएम, रतलाम रेल मंडल
-ड्राइवर ने ओवरवेट माल उतरवाया था। उज्जैन में और मछली भरवाने की जानकारी मुझे नहीं है। 
मदनकुमार जायसवाल, चीफ पार्सल सुपरवाइजर, उज्जैन रेलवे स्टेशन
- इंदौर से मछली नहीं गई है। रही बात सील तोड़ने की, तो एसएलआर में जगह होने पर उज्जैन में सील तोड़ी गई होगी।
- अनिल त्रिवेदी, चीफ पार्सल सुपरवाइजर इंदौर रेलवे स्टेशन 

बयानों में विरोधाभास...
उज्जैन के चीफ पार्सल सुपरवाइजर ने बयान में कहा है कि ओवरवेट होने पर ड्राइवर ने माल उतरवाया, जबकि इंदौर के चीफ सुपरवाइजर ने कहा यदि एसएलआर में जगह थी, तो माल उज्जैन में चढ़ाया गया था। वैसे नियमानुसार उज्जैन का माल कहीं भी सील तोड़कर नहीं चढ़ाया जा सकता। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »