27 Apr 2024, 09:47:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

डमी डायरेक्टर बनाकर चल रही ‘सेकरेड प्रोडक्ट’

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2017 10:42AM | Updated Date: Jan 13 2017 10:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा इंदौर। कानपुर की प्रमुख अगरबत्ती निर्माता कंपनी तिरंगा ग्रुप के इंदौर सहित देशभर में 13 ठिकानों पर इनकम टैक्स इन्वेस्टिगेशन विंग इंदौर, दिल्ली व कानपुर ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की।

इंदौर के पालदा में दो साल से समूह की सहयोगी कंपनी सेकरेड प्रोडक्ट्स इंडिया प्रालि संचालित है जिसमें खिजराबाद कॉलोनी के मोहम्मद असलम को डमी डायरेक्टर बना रखा है। कार्रवाई के दौरान कर चोरी से संबंधित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो दिल्ली-कानपुर की टीम साथ ले जाएगी। उप्र आयकर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर (जांच) अमरेश तिवारी के निर्देश पर डिप्टी डायरेक्टर वेदप्रकाश, असिस्टेंट डायरेक्टर केके मिश्रा, सौरभ आनंद, अभिनव कुमार की टीम ने भारी फोर्स के साथ तिरंगा ग्रुप के मालिक नरेंद्र शर्मा के हैरिसगंज, चकेरी, रूमा, बिल्लौर, नयागंज, पीपीएन मार्केट स्थित आवास, कॉरपोरेट आॅफिस, गोदाम, फैक्टरी समेत नौ ठिकानों पर धावा बोला।

आधा दर्जन टीमें बनाई
आधा दर्जन टीमें बनाकर फैजाबाद और इंदौर स्थित कंपनी के आॅफिस व गोदाम पर कार्रवाई की। इंदौर में कार्रवाई ग्राम पालदा के सर्वे नं. 330/3/1 और 330/3/2 पर रमेशचंद्र पिता लक्ष्मीलाल धर्मावत निवासी 103, सच्चिदानंद नगर की 0.174 हेक्टेयर जमीन पर बने गोदाम में दो साल से संचालित कंपनी की यूनिट पर हुई।

ऐसी है कंपनी
कंपनी मूलत: कानपुर की है। इसके अलावा उत्तरांचल, बिहार, झारखंड, मप्र, वेस्ट बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में भी उसका अच्छा कामकाज है। मां कामाख्या दरबार के बैनर तले तिरंगा अगरबत्ती और सेंट बनता है। वहीं सेकरेड प्रोडक्ट्स इंडिया प्रालि के बैनर तले सेकरेड ब्रांड अगरबत्ती बनती है। इस ब्रांड में ही मोगरा, बाबा फ्लोरा, अगर वुड्स, बृजवासी, हरिदर्शन, कस्तूरी, हिना, ग्रीन वुड्स, लेवेंडर, मैसूर चंदन, पाकीजा, रोज, पनडाडी दरबार, सेंडलवुड, वृंदावन फ्लोरा और महबूबा अगरबत्ती बनती है।

असलम के हवाले कारखाना
तिरंगा मां कामाख्या दरबार फ्रेगरेंस (इंडिया) प्रालि कंपनी का ब्रांड है। 2003 में 368, हरीशगंज कानपुर में पंजीबद्ध हुई इस कंपनी के सर्वेसर्वा नरेंद्र शर्मा और ब्रिजेंद्र मोहन शर्मा हैं। समूह की एक और सहयोगी कंपनी है सेकरेड प्रोडक्ट्स इंडिया प्रालि, जो मूलत: 330/3/1, 330/3/2 पालदा के पते पर पंजीबद्ध (ंआरओसी नं. 032058/ग्वालियर) है। 1 जनवरी 2014 को ही पंजीबद्ध हुई इस कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र शर्मा (00965304) और मोहम्मद असलम (06763115) हैं। कंपनी की अथॉराइज्ड कैपिटल और पेड कैपिटल एक लाख है।

ऐसी रही कार्रवाई
टीम ने कानपुर में नौ, फैजाबाद और इंदौर में दो-दो ठिकानों पर जांच-पड़ताल की। सभी ठिकानों पर दस्तावेजों में बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला पकड़ा गया है। करोड़ों रुपए टैक्स चोरी के संकेत मिले हैं। कुछ अन्य फर्मों में भी निवेश के सबूत हाथ लगे हैं।

डमी डायरेक्टर हैं असलम
शर्मा 129/एल/9 बाबूपुरवा न्यू कॉलोनी कानपुर के रहने वाले हैं जबकि असलम का पता 46 खिजराबाद कॉलोनी (खजराना) है। घर पर जो नेमप्लेट है उसमें असलम का पूरा नाम मोहम्मद असलम खान लिखा है। शर्मा की डायरेक्टरशिप 25 सितंबर 2016 को खत्म हो चुकी है जबकि असलम की मार्च 2017 में खत्म होगी। बताया जा रहा है कि असलम कंपनी में डिजाइन का काम करता था, लेकिन कंपनी ने उसे डमी डायरेक्टर बना दिया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »