26 Apr 2024, 10:13:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

विनोद शर्मा इंदौर। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने नौ मीटर की सड़क को 12 मीटर बताकर सूर्य शक्ति गृह निर्माण सहकारी संस्था की जो छह मंजिला इमारत मंजूर की थी, उसमें एक लाख वर्गफीट से ज्यादा अवैध निर्माण हो चुका है। मासिक बंदी के कारण नगर निगम के मैदानी अधिकारी हाउसिंग सोसायटी के नाम पर राजू टेकचंदानी व निखिल कोठारी जैसे भूू-माफियाओं की मनमानी का मुजाहिरा कर रहे हैं। इसका खुलासा लोकायुक्त शिकायत में हुआ है।

मामला ग्यांसपार्क कॉलोनी (टेलीफोन नगर) स्थित ग्राम खजराना की 39523 वर्गफीट जमीन पर 2009-2010 से बन रही होराइजन प्रीमियम गुलमोहर ग्यांस पार्क टाउनशिप का है। जिस जमीन पर टाउनशिप आकार ले रही है वह रिंग रोड से 45 मीटर अंदर है। रिंग रोड व बिल्डिंग के बीच स्कीम-94 है। 35 मीटर लंबी जिस सड़क से जमीन तक पहुंचा जा सकता है, उसकी चौड़ाई नौ मीटर है। बावजूद इसके अधिकारियों ने 24 मार्च 2008 को नौ मीटर की सड़क को खसरे पर 12 मीटर चौड़ी बताकर छह मंजिला इमारत का नक्शा पास कर दिया।

आधा-अधूरा नक्शा किया पास
टीएंडसीपी ने मार्च 2008 में जो नक्शा मंजूर (1408/नग्रानि/ एसडीएम/2008) किया है, उसके कवर नोट पर टाइप शब्दों में सिर्फ स्कीम-94 की नौ मीटर चौड़ी सड़क का जिक्र है, जबकि उसके आगे पेन की हेंडराइटिंग में लिखा है कि सामने 12 मीटर सड़क उपलब्ध है।
सामान्यत: कवर नोट या स्वीकृत ले-आउट पर बिल्डिंग की स्वीकृत ऊंचाई लिखी होती है। यहां स्थिति उलट है। बिल्डिंग की ऊंचाई के आगे 12 मीटर लिखा था, जिसे काटकर नीचे लिख दिया गया कि ऊंचाई मप्र भूमि विकास अधिनियम के अनुसार।

3 और 4 बीएचके के तीन ब्लॉक बन रहे हैं
मौके पर तीन ब्लॉक मंजूर हुए हैं जिनमें 1830 व 1940 वर्गफीट के तीन बीएचके और 2440 से 2475 वर्गफीट के चार बीएचके फ्लैट बने हैं, जिनकी कीमत 64 लाख से लेकर 90 लाख रुपए तक बताई जा रही है।
बिल्डिंग होराइजन प्रोजेक्ट इंदौर प्रा.लि. नाम की कंपनी बना रही है, जिसके डायरेक्टर निखिल कोठारी और सुरभी कोठारी है। इसके अलावा प्रोजेक्ट से राजू टेकचंदानी सहित कई बड़े चेहरे जुड़े हैं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »