27 Apr 2024, 07:57:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

राहुल सेठी  इंदौर। 500 व 1000 के नोट बंद होने के साथ ही कालाधन जमा रखने वाले अब इन नोटों को बदलकर सफेद करने के लिए हर स्तर पर जोड़-तोड़ करने को तैयार हैं। ऐसी ही जुगाड़ इन दिनों शहर के पश्चिमी क्षेत्र मल्हारगंज स्थित यूनियन बैंक की शाखा के ऊपर संचालित एक एनजीओ द्वारा बैंक अधिकारियों से सांठगांठ कर की गई। यहां नोटों को बदलने का खेल जमकर चल रहा है। दबंग दुनिया ने नोटों के इस काले कारोबार का स्टिंग किया तो हकीकत इस रूप में सामने आई-

एनजीओ के संचालक रुपाली जैन निवासी हाईलिंक सिटी और जयप्रकाश भार्गव निवासी वंदना नगर द्वारा 28 से 30 प्रतिशत कमीशन पर नोटों को अदला-बदली की जा रही है। नोट बदलवाने वाले व्यक्ति को ये पूरी सेफ्टी का दावा भी करते हैं। इनका कहना है कमीशन बतौर ली जाने वाली राशि एनजीओ के माध्यम से रह रहे 40 बच्चों के हित में खर्च होगी। आप यह मानकर चलें कि परमार्थ के काम में आप यह खर्च कर रहे हैं। स्टिंग करने पहुंचे रिपोर्टर ने स्वयं का परिचय सांवेर रोड पर दो फैक्टरी का मालिक बताकर दिया था। एनजीओ के पास की गली में पहले एक कर्मचारी ने चर्चा की। इसके बाद वह पहली मंजिल स्थित कार्यालय में ले गया, जहां संचालक भार्गव ने चर्चा की, फिर डील के लिए अंदर साथी संचालक रुपाली के कक्ष में ले जाया गया।

बाहरी कक्ष में संचालक भार्गव से चर्चा
रिपोर्टर- डेली दो-दो भी होगा तो चलेगा।
भार्गव-   बड़ा चाहिए तो बड़ा भी कर देंगे, 50 तक।
रिपोर्टर- कितना प्रतिशत देना होगा?
भार्गव-  28 प्रतिशत पर कर देंगे।
रिपोर्टर- कुछ कम तो करिए।
भार्गव-  बहुत मुश्किल से व्यवस्था हो रही है, मार्केट में तो 30 का रेट चल रहा है। कई जगह 35 भी।
रिपोर्टर- ऐसे मैसेज तो हमारे औद्योगिक क्षेत्र में काफी चल रहे हैं।
भार्गव-  आप बोलेंगे तो अभी 10-15 मिनट में राशि बुलवा दूंगा। जहां बोलेंगे वहां भेज दूंगा।
रिपोर्टर- मैंने आईडी प्रूफ की व्यवस्था कर रखी है, बल्क में है।
भार्गव- आईडी की जरूरत नहीं है, हम तो आप को डायरेक्ट ही कर देंगे।

इसके बाद भार्गव अंदर के कमरे में ले गया, जहां संचालिका रुपाली से चर्चा हुई
रिपोर्टर- मैंने सर को सब बता दिया है, मैं बल्क में ही नोट चेंज कराऊंगा, लेकिन निगोसिएशन की जरूरत है।
रुपाली- मार्केट के रेट पर निर्भर होता है। हमारे पास व्यवस्था पर ही निर्भर रहेगा। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। हो सकता है कोई आपको 60 का रेट दे जाए।
रिपोर्टर- जिस दिन नोट बंद हुए थे, उस दिन मैंने अच्छी मात्रा में गोल्ड खरीद लिया था, अब सोच रहा हूं कि बची हुई राशि को सही जगह पर बदलवा लूं।
रुपाली- मैं यही बोल रही हूं कि जितने भी अभी हो जाएंगे, वो हो जाएंगे।
रिपोर्टर- मुझे फिक्स कर दीजिए कि आप कैसे करेंगे?
रुपाली- टाइम कम हो रहा है, वैसे-वैसे रेट बढ़ रहे हैं।
रिपोर्टर- मेरे पास ज्यादा नोट हजार के ही हैं।
रुपाली- मैं तो मेक्जिमम 2000 के ही मंगवा रही हूं, 100 के कहां गिनेंगे। उसमें दिक्कत भी हो जाएगी।
रिपोर्टर- हां, बस मुझे भी रिस्क न रहे। इसीलिए कह रहा हूं कि जो लोग मुझे यहां लाए हैं, उनका फायदा हो जाए।
रुपाली- मैं जहां से बुलवा रही हूं, 25 तो वो ही ले रहे हैं। दिक्कत यही है, लेकिन उसमें पूरी सेफ्टी है। 200 प्रतिशत सुरक्षा गारंटी है।
भार्गव- अभी आपको ही कहेंगे कि आप ले आओ, तो आप भी रिस्क नहीं लेंगे।
रुपाली- इसीलिए हम लोग भी कहीं आते-जाते नहीं। यदि आप बोलेंगे कि पैसे लेकर वहां आ जाओ तो हम नहीं आएंगे। हम पैसा भी नहीं भेजेंगे।
रिपोर्टर- आप एक मिनट मेरी बात सुनिए, 25 में डील डन करते हैं।
रुपाली- 25 तो हमें उनको ही देना पड़ रहा है, बीच में एक प्रतिशत बाबू का है। इस तरह 26 तो हमारी साइड से चला ही जाएगा।
भार्गव- आप हर घंटे 50-50 ले जाओ, कोई दिक्कत नहीं।
रिपोर्टर- नहीं-नहीं, इतना तो नहीं कर पाऊंगा। मेरी भी अब स्थिति यह हो गई है कि किसके अकाउंट में रुपए डालें।
भार्गव-रुपाली- वो मत डालना आप। उलझ जाओगे। आपने जो गोल्ड खरीदा है, वह भी मुश्किल करेगा।
रिपोर्टर- हां, उसके लिए भी मुझे नोटिस आ गया है। वो प्लानिंग भी हमने कर ली है कि क्या जवाब देना है। सीए से चर्चा की है।
भार्गव- अकाउंट में भी नहीं डालना और न ही प्रॉपर्टी खरीदना।
रिपोर्टर- फिर आप ही बताइए कि क्या कम हो सकता है?
भार्गव-रुपाली- नहीं, 28 से कम तो नहीं कर पाएंगे। मार्केट में यदि कम रेट रहेगा तो हम भी कम कर देंगे।
रुपाली- ऐसा नहीं है, यदि कम हो जाएगा तो हम कर देंगे। यहां बैठकर कोई फेक काम नहीं हो रहा, बहुत ही भरोसेमंद काम हो रहा है।
रिपोर्टर- मैंने पहले दिन गलती कर दी थी, अन्यथा 12 प्रतिशत में ही मेरा काम हो जाता।
रुपाली- पहले दिन की बात छोड़िए, उस दिन तो दस प्रतिशत में ही हमारा काम हुआ था।
रिपोर्टर- अब आप देख लो, क्या बेस्ट हो सकता है।
(नोट- इसके बाद कुछ देर और बात चली, फिर 28 प्रतिशत पर डील तय हुई थी।)

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »