02 May 2024, 03:38:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

एबीवीपी के सम्मेलन के लिए निगम 20 दिन में लुटाएगा डेढ़ करोड़ रुपए

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 12 2016 10:16AM | Updated Date: Nov 12 2016 10:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रफी मोहम्मद शेख / कृष्णपालसिंह इंदौर। शहर भले ही अस्त-व्यस्त पड़ा हो, लेकिन इंदौर नगर पालिक निगम अब अचानक अटलबिहारी वाजपेयी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज (जीएसीसी) की दशा सुधारने के लिए सक्रिय हो गया है। निगम ने ताबड़तोड़ में करीब डेढ़ करोड़ रुपए के काम करने का मन बनाया है। हकीकत में इसके पीछे कॉलेज की दशा सुधारना मकसद नहीं है, बल्कि दिसंबर में होने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां करना है। सम्मेलन का आयोजन स्थल जीएसीसी रखा गया है। अब आधिकारिक रूप से निगम इस पर रकम लुटाएगा, जिसमें रंगाई-पुताई से लेकर सभास्थल तक जाने तक की सड़क बनाना तक शामिल है।

एबीवीपी के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए तैयारियों का काम अब भाजपा की परिषद वाली इंदौर नगर पालिक निगम अधिकृत रूप से करेगी। तैयारियां कई दिन से चल रही हैं। सम्मेलन में देशभर से 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता आने वाले हैं और कार्यक्रम पर करीब पांच करोड़ रुपए का खर्च होना है। आयोजन स्थल जीएसीसी को बनाया गया है, जिसकी बिल्डिंग से लेकर सड़क तक को मुफ्त में चमकाने का काम अपने रुपए से नगर निगम करेगा।

अल्प निविदा के अंतर्गत
नगर निगम के जनकार्य विभाग द्वारा जनभागीदारी योजना के तहत जोन 18 वार्ड 64 में यह काम होंगे। खास बात यह है कि इस काम के लिए ताबड़तोड़ टेंडर भी जारी कर दिए गए है, जो अल्प निविदा के रूप में है ताकि इसमें देरी नहीं हो। यहां तक कि काम करने के लिए 20 दिन की शर्त भी रखी गई है, जिसमें ठेकेदार को काम खत्म करना होगा। जानकारी तो यहां तक है कि टेंडर जारी होते ही काम भी शुरू हो गया है, जबकि यह टेंडर 18 नंवबर को खोले जाएंगे। यह काम डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का हो रहा है।

आर्ट पेंटिंग से भी सजाया जाएगा- टेंडर में न केवल कॉलेज के रंगरोगन पर लाखों रुपए खर्च होंगें, बल्कि कॉलेज के गेट से लेकर कार्यक्रम के सभास्थल तक पहुंचने के लिए 20 लाख रुपए खर्च कर सीमेंट-कांक्रीट की सड़क भी बनाई जाएगी। मुख्य गेट को 13 लाख रुपए खर्च कर फिर से बनाया जाएगा। वहीं, कार और मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए करीब 30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। परिसर में पैवर ब्लॉक पर 20 लाख रुपए लुटाए जाएंगे। बाहर की दीवार पर 11 लाख रुपए से आर्ट पेटिंग कर सजाया जाएगा।

आसपास पर भी लाखों खर्च होंगे
बात केवल कॉलेज पर ही खत्म नहीं हो रही है। इस क्षेत्र के इल्वा स्कूल व कॉलेज से लेकर अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं को ठहराया जाएगा। स्नेह नगर में सम्मेलन के लिए शुरू किए गए आॅफिस से लेकर इल्वा स्कूल तक की सड़क के दोनों ओर रिफ्लेप्टिंग पैवर ब्लॉक से लेकर नौलखा तक की रोड का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। हालांकि इसी वार्ड में यूनिवर्सिटी से लेकर होलकर साइंस कॉलेज, न्यू साइंस कॉलेज, लॉ कॉलेज सहित अधिकांश छात्रावास आदि भी आते हैं। इनकी बिल्डिंग के साथ ही वहां का पहुंच मार्ग तक जर्जर हो चुका है। निगम या पार्षद ने आज तक कभी यहां की सुध तक नहीं ली है। इससे पहले एबीवीपी द्वारा कॉलेज के प्रोफेसर्स से चंदा वसूली पर भी आपत्तियां आ चुकी है।

जनभागीदारी योजना के अंतर्गत
नगर निगम द्वारा जनभागीदारी योजना के तहत जोन 18 के वार्ड 64 के जीएसीसी में जनकार्य विभाग के अंतर्गत टेंडर जारी कर दिए है। इसमें 18 नवंबर को टेंडर खोलेंगे और 20 दिन में सभी कार्य करना होंगे।
- अशोक राठौर, नगर शिल्पज्ञ सिविल, नगर निगम

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »