26 Apr 2024, 12:16:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

संतोष शितोले इंदौर। करोड़ों के जमीन घोटाले में फिनिक्स देवकॉन प्रा.लि. के संचालकों रीतेश उर्फ चंपू व चिराग शाह सहित मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की दीपावली इस बार जेल में ही मनना तय है। वहीं दूसरी ओर इनके गुर्गे उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले रहवासियों को प्रताड़ित करने से नहीं चूक रहे। प्रशासन ने पीड़ितों को प्लॉट देने की अच्छी पहल की और कलेक्टर व विधायक के प्रयास से टाउनशिप में बिजली का स्थायी कनेक्शन देना तय हुआ, लेकिन अब इसमें भी अड़ंगे शुरू हो गए। चंपू के गुर्गों ने ‘फिनिक्स सोशल वेलफेयर सोसायटी’ को अवैध बताते हुए बिजली कंपनी में आपत्ति लगा रखी है, जबकि फर्म्स एंड सोसायटी ने इसे वैध करार देते हुए पंजीयन भी कर दिया। चंपू के गुर्गों की आपत्ति के कारण इस दीपावली पर भी टाउनशिप में बिजली की आंख-मिचौली जारी रहेगी, जिसके चलते रहवासी ठीक से यह महापर्व नहीं मना पाएंगे।

फिनिक्स टाउनशिप में करोड़ों के प्लॉटों की गड़बड़ी का मामला तो मुख्य है ही, अन्य गड़बड़ी भी हैं। इनमें बिजली की समस्या प्रमुख है। चंपू-चिराग ने कॉलोनी काटी, तब लोगों से सीमेंट-कांक्रीट की सड़कें, ड्रेनेज लाइन, मंदिर, बगीचा, स्ट्रीट लाइट, बिजली का स्थायी कनेक्शन आदि वादे किए थे, लेकिन डेवलपमेंट चार्ज लेकर वादे से मुकर गए। स्थिति यह है कि टाउनशिप में एक पुराना ट्रांसफॉर्मर है, जहां से दूर-दूर तक कई तार लटक रहे हैं। हाईटेंशन लाइन से तार लटकने पर खतरा भी मंडरा रहा है और दिन या रात में कभी भी  बिजली गुल हो जाती है। दूसरा यह कि रहवासियों के घर मीटर जरूर हैं, लेकिन कनेक्शन स्थायी नहीं। यहां बिजली के बिल भी काफी राशि के आ रहे हैं, जिसे लेकर रहवासियों में आक्रोश है।

चंंपू के गुर्गों ने बिजली कंपनी में डाल दिया अड़ंगा
विधायक की पहल पर फाइल आगे बढ़ी और...

पिछले दिनों कलेक्टर की पहल पर जांच के बाद पीड़ितों को प्लॉट आवंटित होना शुरू हुए तो रहवासियों की ‘फिनिक्स सोशल वेलफेयर सोसायटी’ ने बिजली के स्थायी कनेक्शन के साथ ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग रखी। इसके साथ ही रहवासियों ने एक बड़ी बैठक की, जिसमें क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश सोनकर के समक्ष यह मामला उठाया गया। विधायक ने मौके पर ही बिजली कंपनी अधिकारियों से स्थिति जानी। इसके बाद कलेक्टर पी. नरहरि और विधायक सोनकर ने मामले को आगे बढ़ाया। विधायक के नेतृत्व में रहवासी संघ ने बिजली कंपनी के एमडी आकाश त्रिपाठी के समक्ष यह मुद्दा रखा।

अड़चनें दूर होने के बाद फिर आपत्ति
मामले में त्रिपाठी ने सारी अड़चनें दूर करते हुए जल्द ही टाउनशिप में ट्रांसफॉर्मर लगाने व नई लाइन, स्थायी कनेक्शन आदि के निर्देश दिए। इसके बाद फाइल आगे बढ़ी और मैदानी काम की तैयारी शुरू हो गई। इस बीच चंपू के गुर्गों ने फिनिक्स के रहवासियों द्वारा बनाई गई ‘फिनिक्स सोशल वेलफेयर सोसायटी‘ को अवैध बताकर रजिस्ट्रार फर्म्स एंड सोसायटी में आपत्ति ली। इसके साथ ही बिजली कंपनी में भी आपत्ति दर्ज कराई कि सोसायटी वैध नहीं है और यहां स्थायी कनेक्शन नहीं दिए जाएं। इसके चलते बिजली कंपनी ने काम शुरू होने के पहले ही फाइल बंद कर दी।इस बीच सोसायटी के पदाधिकारियों ने तमाम दस्तावेज पेश किए। फर्म्स एंड सोसायटी ने तस्दीक में मामला सही पाया। 23 सितंबर को सोसायटी के सारे दस्तावेज मय चालान के जमा करा लिए गए। 6 अक्टूबर को फिनिक्स ‘सोशल वेलफेयर सोसायटी’ विधिवत रजिस्टर्ड कर दी। सोसायटी का रजिस्ट्रेशन मान्य होने के बावजूद बिजली कंपनी में भूमाफियाओं के गुर्गों की आपत्ति दर्ज है।

एमडी का अनुमोदन नहीं होने से रुका काम
खास बात यह कि मामले में बिजली कंपनी ने रहवासियों से कनेक्शन के फॉर्म भी भरा लिए थे। इसके साथ ही उनसे रजिस्ट्री की फोटो कॉपी, एड्रेस प्रूफ, फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज जमा करा लिए। मामले में केवल बिजली कंपनी के एमडी का अनुमोदन व डिमांड नोट इश्यू होना है, ताकि रहवासी भुगतान करें और उन्हें स्थायी बिजली कनेक्शन की सुविधा मिले, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा।

एमडी से बात कर जल्द बिजली दिलाऊंगा
भूमाफियाओं के गुर्गों द्वारा फिनिक्स सोशल वेलफेयर सोसायटी की वैधता पर आपत्ति लेना विडंबना है। मैं रहवासियों के लिए स्थायी बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर हमेशा उनके साथ रहा। कल ही इस मामले में दौरा कर बिजली कंपनी के एमडी से चर्चा कर स्थायी कनेक्शन उपलब्ध कराऊंगा।
-डॉ. राजेश सोनकर, विधायक, सांवेर

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »