26 Apr 2024, 19:28:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

विवान राजपूत  इंदौर। वह प्रोफेशनल किलर है... उस पर 10 हजार रुपए का इनाम है... हाल ही में वह राऊ में एक दवा कंपनी के कर्मचारी यशपाल बिष्ट की हत्या में शामिल रहा है... पुलिस जहां उसे खोजने में नाकाम रही है वहीं वह फेसबुक पर अपने फोटो अपलोड कर और स्टेटस बदलकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। उसके इस फोटो पर 100 से ज्यादा लाइक और कई कमेंट भी आ चुके हैं। राजेंद्र सिंह नाम के इस शातिर आरोपी ने 22 जुलाई को जो फोटो पोस्ट की, उसके साथ उसने पंजाबी में लिखा है, ‘‘पागल कहते हैं, तुम्हारे चर्चे बहुत सुने हैं, मैंने कहा, अबे कारनामे तो तूने देखे ही नहीं...’’ प्रेमी से करा दी थी पति की हत्या: यशपाल (30) पिता स्वर्गीय महेंद्र बिष्ट की हत्या उसकी पत्नी पूजा उर्फ अंजलि ने ही करवाई थी। वह मूलत: देहरादून का था और राऊ में सिपला कंपनी में काम करता था। 20 जून 2016 को तीन लोगों ने उसकी हत्या कर दी थी। हत्यारों में से एक करण सिंह उर्फ सिद्धू अंजलि का प्रेमी है। करण ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपने छोटे भाई राजेंद्र सिंह और उसके दोस्त मनीष पिता मेहरचंद उर्फ मेहरसिंह निवासी संगरिया, हनुमानगढ़ की मदद ली थी।

तीन तो आ चुके गिरफ्त में
यशपाल हत्याकांड प्रारंभिक जांच में पुलिस के लिए चुनौती बन गया था, लेकिन तकनीक की मदद से पुलिस ने बड़ी सफलता पाई और तीन आरोपियों (अंजलि, करण और मनीष) को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि राजेंद्र सिंह फरार है। 

बदल रहा सिम और लोकेशन
सूत्रों के मुताबिक पुलिस राजेंद्र और उसके परिचितों को सर्विलांस पर रखे हुए है। लेकिन राजेंद्र बार-बार मोबाइल और सिम बदल रहा है। वह कभी हरियाणा में होता है तो कभी राजस्थान में। उसकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में भी कई आपराधिक किस्म के लोग हैं। उसके फोटो को लाइक करने वालों में से कई ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर रखी है।

राजनीतिक रसूख से बच रहा

पुलिस को पता चला है कि राजेंद्र एक प्रोफेशनल किलर है और नवल सिंह गैंग का सदस्य है। वह पहले भी हत्या कर चुका है, लेकिन पकड़ाया नहीं। हरियाणा के हर्नेल व गुरनैल गिल उसके खास हैं। बताया जाता है कि इन दोनों को वहां के बड़े नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। अब राजेंद्र की गिरफ्तारी राऊ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »