27 Apr 2024, 07:41:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

इंदौर के बेटे ने अमेरिका में रोशन किया नाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 17 2016 10:49AM | Updated Date: Jul 17 2016 10:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गौरीशंकर दुबे  इंदौर। इंदौर के छात्र कपिल जैन ने अमेरिका में 25 विश्वविद्यालयों की इंटरनेशन बिजनेस स्ट्रेटजी कॉम्पटिशन जीतकर शहर और देश का गौरव बढ़ाया। एमबीए इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में अंतिम वर्ष के छात्र कपिल वहां स्टार्टअप जापान, चीन, सऊदी अरेबियन विद्यार्थियों को उनके देश के भोज्य पदार्थ मुहैया कराने के काम से भी जुड़ गए हैं, जबकि सीडेक और लेमर्ड ट्रीम्स जैसी कंपनियों के साथ काम करने के प्रस्ताव को उन्होंने अस्वीकार कर दिया और अपनी लॉयनाज्ड इन कॉर्पोरेशन कंपनी खोल दी।

सात मिनट में विजेता...
23 अप्रैल से अगले 12 सप्ताह तक चली इस कॉम्पटिशन का आयोजन कैलिफोर्निया के एना हाईन में किया गया। पहले राउंड में 14 यूनिवर्सिटी बाहर हो गईं, लेकिन कपिल की यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी सेन बर्नांडिनो दूसरे दौर में पहुंचकर फाइनल राउंड तक पहुंची और विजेता बनी। यह इकलौती यूनिवर्सिटी थी, जिसे जजेस ने सात मिनट में ही विजेता घोषित कर दिया, जबकि अन्य क्वालिफाइड 11 यूनिवर्सिटी से पूरे 10 मिनट प्रश्न किए। दूसरे राउंड में पहुंचने वाली अन्य यूनिवर्सिटी कैलिफोर्निया स्टेट लांग बीच, आईडाओ स्टेट, रिजंस रिजेंट लंदन, सेन होजे स्टेट, हांगकांग यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टेक्नो, यूनिवर्सिटी आॅफ कालगिरी, यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड थीं।

10 डॉलर की खाली बॉटल...
25 वर्षीय कपिल ने बताया मेरी टीम में मुसफ अल खरीश तथा मोहम्मद अली सुआइबी (सऊदी अरेबिया) तथा बेला हन (चीन) से थीं। इन सभी ने खाली बॉटल (शेकर) जिसे खिलाड़ी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, को 10 डॉलर के मू्ल्य पर बेचा। इन्होंने पहले बिजनेस प्लान बनाया, एनुअल रिपोर्ट पेश की, केश फ्लो दर्शाया और अंत में जजेस के सामने प्रेजेंटेशन दिया। वस्तुत: कॉम्पटिशन एक कल्पना थी, जिसे कम्प्यूटर ने सबसे ज्यादा अंक दिए। एमबीए के विद्यार्थियों को आॅनलाइन नॉलेज देने के लिए यह कॉम्पटिशन कराई गई थी। यह दुनिया की सबसे पुरानी और व्यापक कॉम्पटिशन है।

वीकेंड में करते हैं जॉब...
कपिल जैन छत्रपति नगर में रहते हैं। उनके पिता कमल जैन राजबाड़ा क्षेत्र में कपड़ा व्यवसायी हैं। भारत आकर इस बिजनेस को ई कॉमर्स पर ले जाएंगे। कपिल 30 लाख रुपए के लोन पर अमेरिका गए हैं। वहां 1300 डॉलर प्रतिमाह (करीब 88 हजार 400 रुपए की नौकरी भी (शनिवार -रविवार) को करते हैं। जापान, सऊदी अरेबिया और चीन के विद्यार्थियों को उनके देश का खाना मुहैया कराकर भी पैसा कमाते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »