27 Apr 2024, 00:07:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

रफी मोहम्मद शेख इंदौर। जल्द ही शहर के मध्य जूनी इंदौर ब्रिज के पास स्थित सिटी जिमखाना में एक नई बैडमिंटन एकेडमी शुरू होने जा रही है। इसमें तमाम सुविधाओं के साथ ही बैडमिंटन के इंटरनेशनल हौवा कोर्ट होंगे। यह बैडमिंटन हब बेंगलुरु की एकेडमी से जुड़ी हैं, जिससे इंटरनेशनल स्तर की गेम टेक्निक का लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। शहर की दो अन्य एकेडमी में भी हौवा कोर्ट लग चुके हैं। मध्य भारत में इंदौर में ही सबसे पहले यह सुविधा उपलब्ध है। युवा कोच सत्येंद्र होलकर और प्रतीक गुजराती सिटी जिमखाना के साथ किए गए 10 साल के करार के साथ इसकी शुरुआत कर रहे है। 3500 स्क्वेयर फीट में सेकंड फ्लोर पर स्थित दो परंपरागत सीमेंट कोर्ट को बदलकर चाइना से 12 लाख रुपए की लागत से मंगवाए इंटरनेशनल हौवा कोर्ट लगाए जा रहे हैं। सीमेंट शेड को नई कलर्ड टीन शेड में बदला गया है, तो नई एलईडी लाइट्स, दीवारों पर कोर्ट से मेचिंग कलर भी होगा। कैमरे भी लगेंगे तो फिटनेस व स्वीमिंग सुविधाएं भी होंगी।

शहर में 72 से ज्यादा कोर्ट
शहर में 30 बैडमिंटन एकेडमी में 72 से ज्यादा कोर्ट हैं। सबसे पहले तुलसी नगर स्थित इंडियन बैडमिंटन एकेडमी ने दो हौवा कोर्ट लगाए थे। इसके बाद विजय नगर स्थित राजा राममोहन राय एकेडमी में चार हौवा कोर्ट लगाए गए हैं। वास्तव में यह दोनों कोर्ट पूर्वी क्षेत्र में ही हैं और पश्चिम व मध्य क्षेत्र में ऐसी सुविधा नहीं हैं।

यह है हौवा कोर्ट

हौवा कोर्ट वास्तव में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में उपयोग किए जाते हैं। कोर्ट की हैवी थिकनेस से इसमें खिलाड़ी को पूरा जंप मिलता है। वहीं घुटने खराब होने से लेकर चोट लगने की संभावना भी कम होती है। इसकी लागत काफी अधिक (एक कोर्ट छह लाख) होती है। साथ ही मेंटेनेंस भी कठिन होता है।

प्रोफेशनल एप्रोच

एकेडमी में पूरी तरह प्रोफेशनल एप्रोच होगी। एकेडमी पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी बीजू प्रसाद की बेंगलुरू बेडमिंटन एकेडमी से एफिलिएटेड है। खिलाड़ियों पर आॅनलाइन कैमरों से बेंगलुरू से ही नजर रखी जाएगी और वहीं से खेलने व प्रैक्टिस के सारे प्लान भी भेजे जाएंगे। खुद बीजू प्रसाद सहित कई कोच यहां हर माह आकर प्रशिक्षण देंगे, तो अच्छे खिलाड़ियों को बेंगलुरू भी भेजा जाएगा। अपने को दूसरों से अलग करने के लिए वीडियो बनाकर गलतियां सुधारना, फिटनेस कोच जैसी कई नई सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »