26 Apr 2024, 10:05:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

पंकज भारती इंदौर। मध्यप्रदेश और इंदौर के लिए खुशखबर है। यहां जल्द ही आॅटोमेटिव, पॉवर, तेल एवं गैस, खनन सेक्टर की वैश्विक कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (बीएफएल) 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।  

कंपनी ने पांच साल से बेटमा में प्रस्तावित प्रोजेक्ट को सभी अनुमति मिलने के साथ ही जमीन हैंडओवर करने की तैयारियां पूरी कर ली है। उद्योग विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीएफएल इंदौर के बेटमा में कंपनी को 35 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है। यहां कंपनी आॅटो कंपोनेंट प्लांट लगाएगी।

आॅटो कंपोनेंट बनाएगी कंपनी
कंपनी प्रथम चरण में 200 करोड़ का निवेश करेगी। इस प्लांट पर तीन चरणों में 1000 करोड़ का निवेश होगा। प्लांट बनने के बाद 1500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। पुणे की कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड डिफेंस सेक्टर से जुड़ी है, लेकिन बेटमा में आॅटो कंपोनेंट बनाएगी। बेटमा प्रोजेक्ट के लिए बीएफएल ने यूएस की कंपनी मैरिटोर के साथ संयुक्त उपक्रम बनाया है। कंपनी यहां से पीथमपुर के ग्राहकों को टारगेट करेगी। अभी कंपनी इनको पुणे और मैसूर प्लांट से कंपोनेंट सप्लाई कर रही है। बीएफएल के भारत, जर्मनी, स्वीडन और फ्रांस में प्लांट हैं। कंपनी की बालाघाट में भी प्लांट लगाने की योजना है, लेकिन मामला अटका हुआ है। 2009 में कंपनी को पीथमपुर में प्लांट के लिए जमीन आवंटित की थी, लेकिन कंपनी ने प्रोजेक्ट रद्द कर दिया था।

68 एकड़ मांगी थी जमीन
फरवरी 2012 में कंपनी के अधिकारी इंदौर में जमीन देखने आए थे। कंपनी ने बेटमा में 68 एकड़ जमीन मांगी थी, लेकिन इतनी जमीन नहीं होने से 35 एकड़ दी गई। इसमें भी पजेशन की कुछ समस्या थी, जो अब नहीं है। कंपनी को जल्द ही जमीन सौंप दी जाएगी। कंपनी के स्थानीय उद्योग सलाहकार सुधीर मालवीय के अनुसार अक्टूबर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले कंपनी प्लांट का भूमिपूजन कर निर्माण शुरू कर देगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »