26 Apr 2024, 19:55:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

सज्जन वर्मा के समधी ने बना डाला अवैध मार्केट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 16 2016 10:57AM | Updated Date: Jun 16 2016 10:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विनोद शर्मा इंदौर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा पिशोरी ढाबा विवाद में घिरे ही हैं कि अब भाई की बेटी के ससुरालवालों द्वारा अवैध निर्माण की शिकायतें आने लगी हैं। वर्मा के दामाद के बड़े भाई मनीष बाशानी ने प्रोफेसर कॉलोनी में सरकारी कायदों को ताक पर रखकर आवासीय प्लॉट पर जी+2 बिल्डिंग बना दी। निगमायुक्त को की गई शिकायत और निगम के संपत्तिकर खाते के अनुसार प्लॉट पर सियासी संरक्षण के चलते अवैध मार्केट बनाया जा रहा है।

प्रोफेसर कॉलोनी का प्लॉट नं. 317 रीना पति मनीष बाशानी का है। मनीष सज्जनसिंह वर्मा के भाई अजयसिंह वर्मा के दामाद हिमांशु बाशानी का बड़ा भाई है। नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार 1200 वर्गफीट के प्लॉट पर बाशानी और राजेश राणा बी+जी+2 मार्केट बना रहे हैं। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें और पहली और दूसरी मंजिल पर आॅफिस बनेंगे।  मनीष 1991 से इलेक्ट्रिकल्स सिविल कॉन्ट्रेक्ट लेता रहा है, लेकिन बीते दिनों कॉन्ट्रेक्टरशिप (कॉन्ट्रेक्टर आईडी 027352011, श्रेणी सी) एक्सपायर हो गई।

ऐसा बनेगा मार्केट
अग्रवाल स्वीट्स के पास बन रहे इस मार्केट में बेसमेंट में सीढ़ियां दी गई हंै जो दूसरी मंजिल तक जाती हंै। पार्किंग के लिए रैम्प भी है। ग्राउंड फ्लोर पर 1500 वर्गफीट से ज्यादा का हॉल छोड़ा गया है। हॉल ऐसे बनाया गया है कि यदि यह पूरा न बिके या किराए पर जाए तो ऐसी स्थिति में पार्टिशन करके तीन दुकानें निकाली जा सकती हैं। पहली और दूसरी मंजिल पर रोड साइड तीन-तीन आॅफिस हैं। बीच में आने-जाने के लिए पांच से सात फीट का रास्ता है। सामने दो-दो आॅफिस हैं। एक कोने में सीढ़ियां, लिफ्ट स्पेस और कॉमन बाथरूम भी है। इसकी मौजूदा कीमत करीब 15000 रुपए वर्गफीट तय की गई है। 

कागज में कम, मैदान में ज्यादा
संपत्ति कर के खाते (पिन-40667069800113)
के अनुसार प्लॉट पर मकान जी+1 बना है। ग्राउंड फ्लोर 1200 वर्गफीट है, जबकि पहली मंजिल 1000 वर्गफीट की। मैदानी हकीकत यह है कि प्लॉट की लंबाई 50 फीट है, जबकि चौड़ाई 40 फीट। यानी कुल प्लॉट एरिया हुआ 2000 वर्गफीट।

एमओएस भी हजम
मार्केट में बालकनी बढाÞकर फ्रंट एमओएस कवर कर लिया है। वहीं बाकी तीन तरफ भी एक इंच एमओएस नहीं छोड़ा है।

संपर्क नहीं हुआ
दबंग दुनिया ने मनीष बाशानी से मोबाइल पर कई बार संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। ग्राहक बनकर दबंग टीम ने राणा से बात की तो उन्होंने मार्केट और मौजूदा कीमत की जानकारी दी। उनका कहना है कि सबकुछ नियम के हिसाब से है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »