26 Apr 2024, 08:20:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि ‘बिग बॉस 9’ के सेट पर हिंदू भावनाओं को आहत करने को लेकर अभिनेता सलमान और शाहरूख खान के खिलाफ कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता।
   
पुलिस ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोई मंशा नहीं थी क्योंकि जूते पहनकर एक मंदिर के सेट में प्रवेश का दृश्य रियेलिटी शो के लिए स्टूडियो में फिल्माया गया था।
   
अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वी के गौतम की अदालत में दाखिल कार्रवाई रिपोर्ट में पुलिस ने कहा है कि प्रमोशनल शूट एक धार्मिक स्थल की पवित्रता या धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मकसद से नहीं किया गया था।

तथ्यों और रिपोर्ट के मद्देनजर कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता। प्रमोशनल शूट किसी व्यक्ति, समूह , समुदाय या समाज के किसी हिस्से या एक धार्मिक स्थल की पवित्रता या धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मकसद से नहीं किया गया था।
   
रूप नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ द्वारा अग्रेसित तथा सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार द्वारा दाखिल रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि अधोहस्ताक्षरित अदालत द्वारा पास किए जाने वाले किसी भी आदेश की अनुपालना के लिए तैयार है।

एसीएमएम अवकाश पर थे और लिंक मजिस्ट्रेट जोगिन्दर सिंह ने मामले को जिरह के लिए दो मार्च को सूचीबद्ध कर दिया। अदालत ने इससे पूर्व पुलिस को इन तथ्यों के साथ एटीआर दाखिल करने को कहा था कि अधिवक्ता गौरव गुलाटी द्वारा दाखिल की गयी शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है।
   
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि इसी प्रकार की शिकायत मेरठ की अदालत में दाखिल की गई थी जो इसे पहले ही खारिज कर चुकी है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »