नई दिल्ली। शाहरुख खान की 'जवान' ने लगभग पूरे सितंबर थिएटर्स में भीड़ जुटाए रखी और अभी भी फिल्म का क्रेज जनता में बना हुआ है। चौथे हफ्ते की शुरुआत करने जा रही 'जवान' के सामने, गुरुवार को थिएटर्स में कई नई फिल्में पहुंचीं। इस हफ्ते जनता के सामने कम से कम 5 नई फिल्मों में से चुनने का ऑप्शन है। बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी में से एक 'फुकरे' का तीसरा पार्ट गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुआ। वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी दमदार फिल्म के बाद, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भी गुरुवार को रिलीज हुई।
'फुकरे 3' से जनता को मजेदार कॉमेडी की उम्मीद थी, जिसे फिल्म पूरी भी करती नजर आ रही है। ओपनिंग के दिन फिल्म की कमाई बता रही है कि जनता इसे पसंद कर रही है। लेकिन 'द वैक्सीन वॉर' पहले दिन उस तरह की शुरुआत करती नहीं नजर आई, जैसी उम्मीद की जा रही थी। गुरुवार को साउथ की इंडस्ट्रीज से 3 बड़ी फिल्में हिंदी में भी रिलीज हुईं। लेकिन 'फुकरे 3' के अलावा बाकी सभी का बॉक्स ऑफिस पर हाल ठंडा ही रहा।
जनता को जमकर एंटरटेन करने वाली 'फुकरे' गैंग, तीसरी फिल्म के साथ एक बार फिर थिएटर्स में माहौल जमाना शुरू कर चुकी है। ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'फुकरे 3' की कहानी इंटरनेशनल हो चुकी है। ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि फिल्म ने गुरुवार को 8 से 9 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'फुकरे 3' 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और इस हिसाब से इसकी शुरुआत बहुत सॉलिड है। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं लेकिन दर्शकों में इसकी क्रेजी कॉमेडी को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स है। जनता के वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म वीकेंड में अच्छी ग्रोथ लेने को तैयार लग रही है।
2013 में आई 'फुकरे' ने पहले दिन 2।5 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी और 36 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन के साथ ये सरप्राइज हिट थी। इसके सीक्वल 'फुकरे रिटर्न्स' (2017) को 8 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी और 80 करोड़ कमाकर ये अच्छी खासी हिट रही थी। 'फुकरे 3' की शुरुआत, पिछली फिल्म के लेवल पर ही है। अगर जनता का प्यार इस फिल्म को मिला तो ये भी अच्छी हिट बन सकती है।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को रिलीज से पहले काफी चर्चा मिल रही थी। लेकिन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को वैसी शुरुआत नहीं मिल पाई जैसी उम्मीद थी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'द वैक्सीन वॉर' ने पहले दिन 1 करोड़ रुपये के करीब ही कलेक्शन किया है।
नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी स्टारर इस फिल्म को भारत की पहली 'बायो साइंस फिल्म' कहकर मार्किट किया जा रहा था। लेकिन पहले दिन तो इसका कोई खास फायदा मिलता नहीं नजर आया। विवेक की फिल्में वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे ज्यादा कमाल करती हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' को पहले दिन 1000 से कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। इसके बावजूद फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 3।5 करोड़ रुपये था। लेकिन 'द वैक्सीन वॉर' के मामले में कोई बहुत बड़ा धमाका होने के चांस नहीं नजर आ रहे।
गुरुवार को दो बॉलीवुड फिल्मों के साथ, साउथ की इंडस्ट्रीज से आईं 3 हिंदी फिल्में भी थिएटर्स में रिलीज हुईं। इनमें से एक कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2' भी थी। फिल्म का हिंदी में ट्रेलर तो आया था, लेकिन ये सस्पेंस बना हुआ था कि हिंदी वर्जन थिएटर्स में रिलीज हो पाएगा या नहीं। लेकिन गुरुवार को ये सस्पेंस खत्म हुआ और 'चंद्रमुखी 2' का हिंदी वर्जन, लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुआ। लेकिन हिंदी में फिल्म को खास ऑडियंस नहीं मिली। हालांकि, तमिल और तेलुगू से हुई सॉलिड कमाई से फिल्म का इंडिया कलेक्शन 7 करोड़ रुपये के करीब हुआ है।
तमिल इंडस्ट्री की लेटेस्ट हिट 'मार्क एंटनी' भी गुरुवार को हिंदी में रिलीज हुई। तेलुगू-तमिल में अबतक 66 करोड़ रुपये कमा चुकी इस फिल्म को, हिंदी में बहुत ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिलीं और इसकी कमाई भी बहुत फीकी रही। गुरुवार को साउथ की तीसरी हिंदी रिलीज 'स्कंदा' है। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को जनता से बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। पहले दिन सिर्फ हिंदी वर्जन से इसकी कमाई 50 लाख रुपये के करीब नजर आ रही है।
थिएटर्स में रिलीज हुई इन 5 चर्चित फिल्मों में से सिर्फ 'फुकरे 3' ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करती नजर आ रही है। हालांकि, गुरुवार को रिलीज होने से इन सभी फिल्मों के पास वीकेंड का एक एक्स्ट्रा दिन है। ये देखना दिलचस्प होगा कि 'फुकरे 3' को शनिवार-रविवार में कितनी ग्रोथ मिलती है और साउथ की कोई फिल्म इस बार हिंदी ऑडियंस को इम्प्रेस कर पाती है या नहीं।