26 Apr 2024, 10:53:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

अब मेट्रो फीडर और पार्किंग में भी चलेगा स्मार्ट कार्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 18 2018 2:39PM | Updated Date: Feb 18 2018 2:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। यात्रियों को उनके घर तक कनेक्टिविटी की सुविधा देने के प्रयासों में लगी दिल्ली मेट्रो ने अपनी फीडर बसों और कुछ पार्किंग लॉट को कॉमन मोबिलिटी कार्ड से जोड़ दिया है। मेट्रो का स्­मार्ट कार्ड इस्‍­तेमाल करने वाले यात्री अब फीडर बसों में किराए तथा पार्किंग शुल्क के भुगतान में इसका इस्‍­तेमाल करते हैं। 
 
दिल्‍ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार इस समय मेट्रो नेटवर्क की अलग-अलग लाइनों पर 40 से अधिक रूटों की  200 फीडर बसें चलती हैं। लगभग दो लाख लोग हर दिन मेट्रो फीडर बस सेवाओं का इस्‍­तेमाल करते हैं। नई व्यवस्था के तहत यात्री अब 13 स्‍­टेशनों विश्वविद्यालय, साकेत, कड़कड़डूमा, दिलशाद गार्डन, अक्षरधाम, पटेल चौक, कश्मीरी गेट, रोहिणी सेक्टर (18, 19), शास्त्री पार्क, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, ओल्ड फरीदाबाद और सेक्टर 28 पर पार्किंग शुल्क का इस्तेमाल भी कॉमन मोबिलिटी कार्ड के जरिए कर सकते हैं। इस सेवा को आने वाले समय में सभी पार्किंग लॉट में बढ़ाया जाएगा।
 
डीएमआरसी ने हैंड हैल्‍­ड टर्मिनल (एचएचटी) में सॉफ्टवेयर को भी अपडेट किया है, इस डिवाइस का उपयोग फीडर बसों में कार्ड को रीड करने और राशि लेने के लिए किया जाता है। इस नए सॉफ्टवेयर से फीडर बसों में टिकट की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी और इससे टिकट लेने देने का समय भी बचेगा। फीडर बसों के लिए न्‍यूनतम और अधिकतम किराया क्रमश: 5 और 15 रुपए हैं। 
 
दिल्‍ली मेट्रो ने पिछले कुछ समय में यात्रा को सुविधाजनक तथा सुगम बनाने के कई उपाय किए  हैं, जिसके लिए स्‍­टेशनों पर अतिक्ति  हाउस कीपिंग स्‍टॉफ और स्‍टेशनों के प्रवेश और निकास स्‍‍थानों पर मार्शल की तैनाती की है। मेट्रो ट्रेन को साफ रखने के लिए इन्हें हर ट्रिप के बाद टर्मिनल स्‍टेशनों को साफ किया जाता है।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »