27 Apr 2024, 06:00:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Delhi

जम्मू कश्मीर सरकार कहेगी तो जायरा को दी जा सकती है सुरक्षा: रिजिजू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2017 2:33PM | Updated Date: Jan 18 2017 2:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि यदि जम्मू कश्मीर सरकार सिफारिश करती है तो दंगल फिल्म में पहलवान गीता फोगट का किरदार निभाने वाली अदाकार जायरा वसीम को केन्द्र की ओर से हर संभव सुरक्षा प्रदान की जा सकती है।

रिजिजू का यह बयान ऐसे समय आया है जब जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात के बाद से जायरा को सोशल मीडिया में जान से मारने की कई धमकियां मिली हैं।

रिजिजू ने इस संबंध में आज पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यदि जम्मू कश्मीर सरकार कहेगी तो केन्द्र जायरा की सुरक्षा के पूरे इंतजाम करेगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह जायरा को जम्मू कश्मीर सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान करने की बात पहले ही कह चुके हैं।

जायरा और मुफ्ती की मुलाकात को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब मुफ्ती ने अपने एक ट्वीट संदेश में जायरा को कश्मीरी युवाओं का रोल मॉडल कह दिया।

कश्मीर के अलगाववादी और कट्टरपंथी सोच वालों ने इस पर जायरा के खिलाफ अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाली और उसे तथा गीता फोगट को भारत का एजेंट करार देते हुए दोनो के खिलाफ कई तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के साथ ही जायरा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

सोशल मीडिया पर ऐसी प्रतिक्रिया देखते ही जायरा ने सार्वजनिक रूप से मांफी मांगते हुए कहा कि उसका इरादा किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने का नहीं है। अनजाने में किए गए उसके किसी काम या बात से यदि किसी को तकलीफ पहुंची है तो वह इसके  लिए माफी मांगती है।

हालांकि इस विवाद में खुद दंगल फिल्म के निर्माला आमिर खान,जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्ला तथा जितेन्द्र सिंह ने खुले रूप से जायरा का समर्थन करते हुए कहा है कि वह सब जायरा के साथ हैं साथ ही समाज को भी जायरा जैसी युवा प्रतिभाओं की सराहना करनी चाहिए न कि उनके खिलाफ ऐसी दकियानूसी सोच का इजहार करना चाहिए।

पहलवान गीता फोगट ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक उभरती प्रतिभा को मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ति किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उसने कहा कि जायरा को इन धमकियों से भयभीत होने या माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। पूरा देश उसके साथ है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »