08 May 2024, 09:48:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ललित यादव की बदौलत श्रद्धानंद कॉलेज क्वॉर्टर में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 21 2018 11:28AM | Updated Date: Apr 21 2018 11:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रणजी खिलाड़ी ललित यादव  के शानदार हरफनमौला खेल (89 रन और 36 रनों पर चार विकेट) तथा कप्तान  जितेश सरोहा के आतिशी 72 रन की बदौलत स्वामी श्रदानंद कॉलेज ने सेंट स्टीफंस मैदान पर खेले जा रहे 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में राम पाल क्रिकेट अकादमी को 142 रनों के बड़े अंतर से हराकर क्वॉर्टरफाइनल में जगह बना ली।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वामी श्रदानंद कॉलेज ने 40 ओवर में सात विकेट पर 311 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में राम पाल क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 27.5 ओवर में 169 रनों पर सिमट गई। मुख्य अतिथि आर.के. त्रिपाठी ने बी.डी.एम. मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार ललित यादव को प्रदान किया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर कॉलेज की टीम ने शानदार शुरुआत की और मैच की पहले ही गेंद पर प्रवेश दहिया ने शक्ति सहरावत की गेंद पर छक्का जड़ दिया। एक समय पर श्रद्धानंद कॉलेज का स्कोर 13 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन था। इसके बाद ललित ने लक्ष्य थरेजा (नाबाद 73) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 95 रन जोड़े।
 
थरेजा ने कप्तान जितेश सरोहा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए न केवल 110 रनों की साझेदारी निभाई, बल्कि अपनी टीम के स्कोर को 311 रनों तक पहुंचा दिया। विवेक राणा ने 38 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली। आर. पी. अकादमी की ओर से हिमांशु बिष्ट ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए। जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य पाने उतरी राम पाल क्रिकेट अकादमी की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहली विकेट के लिए वैभव शर्मा (58 रन) ने आयुष अत्री (24) के साथ मिलकर 58 गेंदों पर 72 रन जोड़ दिए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »