26 Apr 2024, 16:44:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Cricket

विराट टी -20 में नंबर 1 पर कायम, शिखर 20 स्थान ऊपर उछले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 9 2017 12:42PM | Updated Date: Nov 9 2017 12:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। रन मशीन कैप्टन विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी ताजा ट्वेंटी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष स्थान पर कायम हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने तीन और शिखर धवन ने लंबी छलांग लगाई है।  

फिंच से 40 अंक आगे
29 साल के विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज में 104 रन बनाए थे। विराट को इस शानदार प्रदर्शन से 13 अंक मिले और अब वह दूसरे स्थान पर काबिज आॅस्ट्रेलिया के ओपनर आरोन फिंच से 40 अंक आगे हैं। विराट के 824 रेटिंग अंक हैं, जबकि फिंच के 784 रेटिंग अंक हैं। 

रोहित 21वें स्थान पर
रोहित और शिखर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 सीरीज में क्रमश: 93 और 87 रन बनाए थे। रोहित तीन स्थान ऊपर चढ़कर 21वें और शिखर 20 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के 569 रेटिंग अंक हैं, तो वहीं शिखर के 469 रेटिंग अंक हैं।
 
बुमराह शीर्ष पर कायम
गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज में प्लेयर आॅफ द सीरीज रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 724 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दो पायदान चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि स्पिनर युजवेंद्र चहल 22 पायदान ऊपर उठकर 30वें स्थान पर आ गए हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल 17 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 62वें स्थान पर हैं। 

टीम को 3 अंक का फायदा
टीम रैंकिंग में भारत को 3अंक का फायदा हुआ है, लेकिन दशमलव के बाद की गणना के आधार पर वह इंग्लैंड के बाद पांचवें स्थान पर ही है। भारत से तीन मैचों की ट्वेंटी-20 सीरीज 1-2 से हारने के बाद न्यूजीलैंड ने अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है और पाकिस्तान पहले नंबर पर पहुंच गया है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »