09 May 2024, 06:29:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रणजी ट्रॉफी में जलज सक्सेना ने बनाया 'सबसे बड़ा रिकॉर्ड'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 29 2017 12:30PM | Updated Date: Oct 29 2017 12:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। केरल के लिए रणजी ट्ऱॉफी में खेल रहे ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने अपने शानदार प्रदर्शन से राजस्थान के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई। केरल ने तीसरे दौर में राजस्थान को 131 रनों से मात दी। केरल की इज जीत में जलज सक्सेना ने रणजी ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जलज सक्सेना एक रणजी मैच में 10 विकेट लेने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। जलज सक्सेना ने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में 79 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 8 बल्लेबाजों का शिकार किया। दूसरी पारी में जलज ने शतक ठोकते हुए नाबाद 105 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 2 विकेट अपने नाम किए।
 
इस तरह जलज सक्सेना ने मैच में कुल 184 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए। ये कारनामा कर जलज सक्सेना ने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यूसुफ पठान ने 2007-08 सीजन में 10 विकेट लेने के साथ-साथ 183 रन भी बनाए थे। वहीं पीटर बुलॉक ने 1951/52 में 10 विकेट के साथ-साथ 179 रन बनाए थे।
 
आपको बता दें रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में शतक और 8 विकेट लेने वाले जलज तीसरे खिलाड़ी हैं। उनके पहले ये कारनामा साल 1945-46 में चंदू सरवटे ने किया था उन्होंने 101 रन बनाए थे और 61 रन देकर 9 विकेट झटके थे, दूसरे नंबर पर रविंद्र पंडित ने 158 रन बनाए थे और 33 रन देकर 8 विकेट झटके थे। तीसरे नंबर पर जलज सक्सेना हैं उन्होंने 102* रन बनाए हैं और 85 रन देकर 8 विकेट झटके हैं। जलज के इस प्रदर्शन के दम पर ही केरल ने जीत हासिल की। आपको बता दें केरल को अब अपना अगला मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलना है जो 1 नवंबर से शुरू होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »