26 Apr 2024, 11:24:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जब रोहित शर्मा की 'पाठशाला' में हुआ मिचेल मैक्लेनेघन का हिंदी टेस्ट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2017 12:34PM | Updated Date: Oct 16 2017 12:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। पहले वनडे से पहले भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मस्ती और हंसी-मजाक के मूड में दिखाई दिए। भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा कीवी टीम और आईपीएल में अपनी ही टीम के खिलाड़ी मिचेल मैक्लेनेघन का हिंदी टेस्ट लेते नजर आए। रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो मैंक्लेंघन का हिंदी टेस्ट लेते दिख रहे हैं। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में रोहित मैक्लेनेघन का कैसे टेस्ट ले रहे हैं।
 
दरअसल, वीडियो में रोहित मैक्लेनेघन से हिंदी के 2 शब्द बोलने को कहते हैं। रोहित के इस सवाल के बाद मैक्लेनेघन हंसते हुए कहते हैं कि मुझे ज्यादा हिंदी तो नहीं आती लेकिन मैं कोशिश करता हूं। इसके बाद मैक्लेनेघन पहले हिंदी में ‘ठंडा पानी’ शब्द बोलते हैं और फिर वो ‘नहीं..नहीं..नहीं.।’ शब्द बोलते हैं। बाद में दोनों खिलाड़ी हंसते हुए एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं। रोहित और मैक्लेनेघन दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के मैच विनर हैं। अगर दोनों टीमों को जीत दर्ज करनी है तो इनका चलना बेहद जरूरी होगा। रोहित ने 168 वनडे मैचों में 6,033 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से 14 शतक, 34 अर्धशतक निकले हैं।
 
मैक्लेनेघन की बात करें तो उन्होंने 48 वनडे मैचों में 82 विकेट झटके हैं। मैक्लेंघन ने 4 विकेट 6 बार और 5 विकेट 1 बार लिए हैं। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 22 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह हराया था। ऐसे में कीवी टीम के लिए भारत को टक्कर देना बिलकुल भी आसान नहीं रहेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »