26 Apr 2024, 12:43:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

गीले मैदान की वजह से रद्द हो गया आखिरी टी 20, फैन्स नाराज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2017 11:37AM | Updated Date: Oct 14 2017 11:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में होने वाला टी20 सीरीज का आखिरी मैच रद्द हो गया। ये मैच शुक्रवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होना था, लेकिन मैदान पर पानी होने की वजह से कैंसिल करना पड़ा। हैरानी की बात ये रही कि शुक्रवार को ज्यादा बारिश भी नहीं हुई थी, लेकिन इसके बाद भी मैदान सुखाने के प्रॉपर इंतजाम नहीं होने की वजह से मैच नहीं हो पाया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हो गई। मैच रद्द होने के बाद क्रिकेट फैन्स का गुस्सा बारिश और बीसीसीआई पर फूट पड़ा। फैन्स को ये शिकायत थी कि बोर्ड ने ऐसी जगह मैच क्यों रखे जहां बारिश होती है। क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए अपनी भड़ास निकाली। इनमें से कई कमेंट्स काफी मजेदार भी थे।

सीरीज के परिणाम
- रांची में भारत 9 विकेट से जीता
- गोवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया  8 विकेट से जीता
 
सीरीज में सफल 
70 रन 2 मैच में मैट हैनरिक्स 127.27 स्ट्राइक रेट
57 रन 2 मैच में ट्रेविस हेड 114.00 स्ट्राइक रेट 
50 रन 2 मैच में एरॉन फिंच 131.57 स्ट्राइक रेट
04 विकेट जेसन बेहरेनडोर्फ 5.20 इकॉनॉमी रेट
03 विकेट जसप्रीत बुमराह 7.00 इकॉनॉमी रेट

भारत आगे...
2007-08 भारत 1-0 से जीता भारत में
2007-08 ऑस्ट्रेलिया  1-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया  में
2011-12 ड्रॉ 1-1 से भारत, ऑस्ट्रेलिया  में
2013-14 भारत 1-0 से जीता भारत में
2015-16 भारत 3-0 से जीता ऑस्ट्रेलिया  में
 
- विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टी -20 मैच में 423 रन बनाए हैं। 90* उच्च स्कोर, जबकि 4 अर्धशतक बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 144.36 है। 
- एरॉन फिंच ने भारत के खिलाफ 342 रन 8 मैच में बनाए हैं। 89 उच्च स्कोर है और 2 अर्धशतक। स्ट्राइक रेट 143.09 है। 
 
टीम इंडिया के  पिछले 5 मैच
हारे, जीते, जीते, हारे, जीते

ऑस्ट्रेलिया के पिछले 5 मैच
जीते, हारे, जीते, हारे, हारे
 
संभावित टीमें
भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे/दिनेश कार्तिक, केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंदर चहल। 
ऑस्ट्रेलिया- एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मोइसेस हैनरिक्स, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कुस स्टोयनिस, टिम पैनी, नैथन कॉल्टर नाइल, एंड्रू टाय, एडम जैंपा, जेसन बेहरेनडोर्फ। 
 
160 के आसपास...
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय टी -20 मैच खेला जाएगा। आईपीएल के पिछले 15 में से 11 मैचों में यहां 160 के भीतर स्कोर रहा है। यहां तेज गेंदबाजों ने 123 विकेट 25.52 के औसत से निकाले हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »