26 Apr 2024, 08:51:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Happy Birthday- हार्दिक पांड्या के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 11 2017 2:27PM | Updated Date: Oct 11 2017 2:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या आज के समय में टीम इंडिया के स्टार प्लेयर बन चुके हैं. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि पांड्या लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। पांड्या ने बहुत ही कम समय में उपलब्धी हासिल की। आईपीएल में हिट होने के बाद उनका बहुत ही जल्द टीम इंडिया में सिलेक्शन हो गया और टीम इंडिया को स्टार ऑलराउंडर प्लेयर मिल गया। आज हार्दिक पांड्या का बर्थडे है। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या की ऐसी बातें जो बहुत ही कम लोग जानते हैं।

अपनी बल्लेबाजी के अलावा 'मिस्ट्री गर्ल्स' साथ फोटो पोस्ट कर सुर्खियों में रहने वाले हार्दिक पांड्या का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ट्विटर चैट के चलते भी चर्चा में आ चुका है। बीते दिनों हार्दिक पंड्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के बीच हाल ही में ट्विटर पर चैट के बाद इस बात की चर्चा गर्म हो गई थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन इसके बाद हार्दिक ने इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए परिणीति के साथ अफेयर की खबरों को नकार दिया था।

एक वक्त का खाना खाते थे पांड्या
पंड्या आज की तारीख में करोड़पति क्रिकेटर बन चुके हैं। लेकिन उनका उनका बचपन बेहद मुश्किलों के बीच बीता। हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टबर 1993 को गुजरात के सूरत में रहने वाले हिमांशु पंड्या के घर हुआ। उनके पिता कार फाइनेंस का छोटा-सा बिजनेस करते थे। हार्दिक जब पांच साल के थे तो उनके पिता ने लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए कार फाइनेंस का बिजनेस बंद कर दिया।

एक ओवर में फैंक डाली 11 गेंद
26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने उतरे पांड्या ने एक ही ओवर में 11 गेंद फैंकी थी। एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान ने उन्हें 8वां ओवर फेंकने के लिए गेंद थमाई। लेकिन ओवर के दौरान वह अपनी लय खो बैठे और 11 गेंदें फेंक डाली क्योंकि पांच गेंदे वाइड थीं। पांड्या ने इस ओवर में 19 रन दिए जो कि अपने डेब्यू टी-20 मैच के पहले ओवर में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है।

आज करोड़पति बन चुके हैं पंड्या
हार्दिक पंड्या आज करोड़पति बन चुके हैं। पंड्या टीम इंडिया में खेलने के अलावा IPL में मुंबई इंडियन्स टीम से भी खेलते हैं और अलग-अलग कंपनियों के साथ उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट डील भी है। हार्दिक को बीसीसीआई ने प्लेयर्स की ग्रेड-सी में रखा है। इसके अलावा उनकी रिटेनर फीस 50 लाख रुपए है। IPL में खेलने के बदले उन्हें 1 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।

hello बोलना भी नहीं आता था
आज पांड्या की फैंस लिस्ट में लड़कियों की तादात सबसे ज्यादा है, जो उनके खेल पर कम बल्कि उनकी अदाओं और अंग्रेजी पर ज्यादा मरती हैं लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि आज फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले पांड्या को कभी ठीक से hello बोलना भी नहीं आता था और उन्होंने 11वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया था।

मेरी मेहनत मुझे सफलता जरूर दिलाएगी 
एक इंटरव्यू में पांड्या ने इस राज से पर्दा उठाया था। पांड्या ने कहा कि मुझे जल्द ही पता चल गया था कि बिना अंग्रेजी के आप इस दुनिया में आगे नहीं बढ़ सकते हैं और इसी कारण मैंने पढ़ाई छोड़ने के बाद भी अंग्रेजी सीखने की पूरी कोशिश की और इसमें सफल हुआ क्योंकि मुझे पता था कि मेरी मेहनत मुझे सफलता जरूर दिलाएगी।

मुंबई इंडियंस की टीम 
पांड्या दायें हाथ के बल्लेबाज और राईट-आर्म-मीडियम-फास्ट बॉलर हैं। आईपीएल में पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम से खेलते हैं।

IPL मेंमुंबई इंडियंस 
हार्दिक अपने लिस्ट A करियर की शुरुआत ही कर रहे थे कि उस वक्त मुंबई इंडियंस के कोच जॉन राइट की नजर उन पर पड़ गई। जॉन ने उन्हें IPL मेंमुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल के लिया बुलाया और 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीद लिया।

इरफान पठान 
पंड्या के आर्थिक हालात इतने मजबूत नहीं थे कि वे अपने सपने को पूरा करने के लिए बैट भी खरीद सकें। विजय हजारे ट्रोफी में खेलने के लिए उनके पास बैट नहीं थे और उन्होंने क्रिकेटर इरफान पठान से मदद करने की गुहार की। तब पठान ने उन्हें अपने बैट खेलने के लिए दिए थे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »