26 Apr 2024, 23:14:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रंगना हैराथ के 400 टेस्ट विकेट के साथ श्रीलंका की पाक पर जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 3 2017 1:22PM | Updated Date: Oct 3 2017 1:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अबुधाबी। जिस टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली दोनों पारियों में दोनों टीमों टीमों के बल्लेबाजों ओर से जितना धीमा खेल दिखाया गया था, उसके उलट आखिरी दोनों पारियों में गेंदबाजों ने अपनी चमक बिखरते हुए उसे ड्रॉ से खींचते हुए परिणाम में बदल दिया। सोमवार को यहां शेख जैयादा स्टेडियम में बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हैराथ ने अपने कॅरियर के 400 विकेट पूरे करते हुए श्रीलंका 21 रन से जीत दिलाते हुए पाकिस्तान को 2 टेस्ट क्रिकेट मैचों क ीसीरीज में 0-1 से पीछे कर दिया।
 
हैराथ अपनी शैली के ऐसे पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 400 विकेट लेने का कारनामा किया। श्रीलंका ने पहली पारी में 419 रन बनाए थे। पाकिस्तान की पहली पारी 422 के मुकाबले वह 3 रन से पिछड़ गई थी। श्रीलंका ने दूसरी पारी में 138 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत का लक्ष्य 136 रन दिया था, लेकिन पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में अप्रत्याशित रूप से 114 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 6 अक्टूबर से खेला जाएगा, जो डे/नाइट होगा। 
 
43 रन देकर 6 विकेट
हैराथ ने 21.4 ओवर में 43 रन देकर 6 विकेट लिए। राइट आर्म आॅफ ब्रेक गेंदबाज दिलरूबान परेरा ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 18 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए। सुरंगा लकमल 12 रन देकर 1 विकेट लिया। हैराथ को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। उन्होंने समी असलम (2), असद शफीक (20), सरफराज अहमद (19), हसन अली (8), मोहम्मद आमिर (9), मोहम्मद अब्बास (0) के विकेट लिए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैरिस सोहैल ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 34 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल हैं। 
 
इससे पहले श्रीलंका ने अपनी चौथे दिन की पिछली रनसंख्या 4 विकेट पर 69 रन से आगे खेलना शुरू किया। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 111 मिनट में 76 गेंद पर 4 चौके के साथ नाबाद 40 रन बनाए हैं। आखिरी चार बल्लेबाज परेरा (6), हैराथ (0), संदाकन (8) और फर्नाण्डो (0) पर आउट हो गए। लेग स्पिनर यासिर शाह ने 51 रन देकर 5 विकेट लिए। मोहम्मद अब्बास को 2 और हसन अली, असद शफीक व हैरिस सोहैल को 1-1 विकेट मिला। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »