26 Apr 2024, 16:14:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया को हराया, ...हम फिर बने नंबर 1

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 2 2017 3:39AM | Updated Date: Oct 2 2017 3:39AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नागपुर। टीम इंडिया ने रविवार रात यहां ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और आखिरी वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली। यह पहला मौका है, जबकि हमने अपने घर में ऑशी को 4-1 से हराया। 

फिर से नंबर वन बना भारत 
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 42.5 ओवर में 3 विकेट पर 243 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोहित शर्मा ने शतक (125) बनाया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच तथा हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस जीत के साथ टीम इंडिया फिर से आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन बन गई है।  
 
13 चौके, 12 छक्के...
हार्दिक पंड्या ने इस सीरीज में जमाए। दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। 222 रन बनाने के लिए स्ट्राइक रेट 108.82 रखा। 204 गेंद खेलीं और 83 रन उच्च स्कोर रखा। 
 
चढ़कर खेलते रहे...
रोहित पूरी पारी के दौरान चढ़कर खेलते रहे। वे कितना तेज खेले, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 125 रन बनाने के लिए 114.67 का स्ट्राइक रेट रखा। यानी 109 गेंद में ये रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। रोहित ने 50 रन 52 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के तथा 100 रन 94 गेंद पर 10 चौके व 3 छक्के के साथ पूरे किए। जब खेल की औपचारिकता बाकी थी, रोहित डीप मिडविकेट बाउंड्री पर लेग स्पिनर जैंपा की गेंद पर कॉल्टर नाइल द्वारा लपके गए। उन्हीं की तरह विराट भी जैंपा की गेंद पर मार्कुस स्टोनिस के हाथों कैच किए गए। विराट ने 39 रन बनाने के लिए 70.90 का स्ट्राइक रेट रखा। कप्तान और उपकप्तान के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई। 
 
चौथा अर्धशतक...
ओपनर अजिंक्य रहाणे ने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। सीरीज में दोनों के बीच यह तीसरी शतकीय साझेदारी थी। रहाणे ने सीरीज में चौथी बार अर्धशतक बनाया। उन्होंने 50 रन 64 गेंद में 6 चौके के साथ पूरे किए। मनीष पांडे ने विजयी चौका लगाया। 
 
रोहित ने की हैंस की बराबरी
रोहित शर्मा का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा शतक है। उन्होंने विंडीज के डेसमंड हैंस की बराबरी कर ली, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह वनडे शतक बनाए थे। वैसे कंगारूओं के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 9 शतक बनाए थे। 
 
रोहित के वनडे में 6000 रन भी पूरे
141 रन 16 अक्टूबर 2013 जयपुर में टीम इंडिया 9 विकेट से जीती
209 रन 02 नवंबर 2013 बेंगलुरु में टीम इंडिया 57 रन से विजयी
138 रन 18 जनवरी 2015 मेलबर्न में टीम इंडिया 4 विकेट से हारी
171* रन 12 जनवरी 2016 पर्थ में टीम इंडिया 5 विकेट से पराजित
124 रन 15 जनवरी 2016 ब्रिस्बेन में टीम इंडिया 7 विकेट से हारी
125 रन 01 अक्टूबर 2017 नागपुर में टीम इंडिया 7 विकेट से जीती
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हम अपने देश में
-1986-87 में 5 मैच की सीरीज 3-2 से जीते
-2010-11 में 3 मैच की सीरीज 1-0 से जीते
-2013-14 में 7 मैच की सीरीज 3-2 से जीते
-2017 में 5 मैच की सीरीज 4-1 से जीते 
-दोनों देशों के बीच यह नौवीं द्विपक्षीय सीरीज थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 5-1 से आगे है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »