26 Apr 2024, 21:41:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

युवराज सिंह की मां ने टीम में शामिल न करने पर जताई निराशा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2017 12:53PM | Updated Date: Sep 20 2017 12:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। युवराज सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में न शामिल किए जाने को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच उनकी मां ने कप्तान विराट कोहली का बचाव किया है। युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हमेशा ही उनके बेटे युवराज सिंह की मदद की है और अगर फिटनेस को लेकर उनकी जागरूकता सराहनीय है।  हालांकि शबनम सिंह ने अपने बेटे को टीम में नहीं लिये जाने से हुई निराशा भी जाहिर की। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि युवराज सिंह को फिटनेस टेस्ट में खरे न उतरने की वजह से ही टीम में नहीं लिया गया।

टीवी चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में शबनम सिंह ने कहा, “विराट ने युवराज की हमेशा मदद की है। और जब उनकी तरह फिट आदमी नेतृत्व कर रहा हो तो जाहिर है कि वो चाहेगा कि उसके आसपास भी वैसा ही माहौल हो और ये अच्छी बात है। उम्र युवी के आड़े आ रही है लेकिन मुझे भरोसा है कि वो अपनी मेहनत से इसे हासिल कर लेगा।” शबनम सिंह ने कहा कि युवराज सिंह की फिटनेस पहले से बेहतर हुई है और टीम के मौजूदा फिटनेस स्तर को जल्द हासिल कर लेंगे। शबनम सिंह ने कहा की जाहिर है कि युवी टीम में न लिए जाने से निराश हैं, लेकिन फिटनेस के नियम सबके लिए एक जैसे हैं। शबनम सिंह ने कहा, “वो आसानी से हार नहीं मानता और मुझे उम्मीद है कि वो इसे चुनौती की तरह लेगा। आपने पिछले कुछ सालों में इस पर गौर किया होगा।”
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »