26 Apr 2024, 09:55:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

2009-10 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 टेस्ट, 5 वनडे और इकलौते टी -20 गेम में हराया था...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2017 2:58PM | Updated Date: Sep 6 2017 2:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। भारत और श्रीलंका के बीच यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में बुधवार को इकलौता टी- 20 रात्रिकालीन क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतती है, तो वह आॅस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगी, जिसने साल 2009-10 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के सभी 9 मैच जीते थे। गौरतलब है कि टीम इंडिया मौजूदा दौरे पर तीनों टेस्ट, पांचों वनडे मैच जीत चुकी है। 
 
भारतीय जीत का फार्मूला
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की गौर मौजूदगी में अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बांधे रखा है। साथ ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम ऊपर से नीचे तक हर स्थिति में चला है। यही विराट कोहली की जीत का फार्मूला साबित हुआ है। यदि दूसरे वनडे में अकिला धनंजया के 6 विकेट को छोड़ दिया जाए, तो टीम इंडिया पूरी सीरीज में मेजबान टीम पर भारी रही है। 

हमने उन्हें मौजूदा दौरे पर आठों मैचों में हराया है
1. गाले टेस्ट में पहला टेस्ट 304 रन से जीता
2. कोलंबो में दूसरा टेस्ट पारी और 53 रन से जीता
3. पालेकेले में तीसरा टेस्ट पारी और 171 रन से जीता
4. दांबुला में पहला वनडे 9 विकेट से जीता
5. पालेकेले में दूसरा वनडे 3 विकेट से जीता
6. पालेकेले में तीसरा वनडे 6 विकेट से जीता
7. कोलंबो में चौथा वनडे 168 रन से जीता
8. कोलंबो में पांचवा वनडे 6 विकेट से जीता
 
2009-10 पाकिस्तान के आॅस्ट्रेलिया दौरे का परिणाम
1. पहला टेस्ट मेलबर्न में 170 रन से जीता
2. दूसरा टेस्ट सिडनी में 36 रन से जीता
3. तीसरा टेस्ट होबार्ट में 231 रन से जीता
4. पहला वनडे ब्रिस्बेन में 5 विकेट से जीता
5. दूसरा वनडे सिडनी में 140 रन से जीता
6. तीसरा वनडे एडिलेड में 40 रन से जीता
7. चौथा वनडे पर्थ में 135 रन से जीता
8. इकलौता टी -20 मेलबर्न में 2 रन से जीता

हेड टू हेड
2009 से 2016
10 मैच
06 भारत जीता
04 श्रीलंका जीता
 
कोहली के श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच में तीन अर्धशतक
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच में 1 बार नाबाद रहते हुए 100.50 के औसत से 201 रन बनाए हैं। 77 उच्च स्कोर है। उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए हैं। 23 चौके लगाए हैं। स्ट्राइक रेट 131.37 है। 
 
वेंडरसे -शनाका को बुलाया
श्रीलंका ने लेग स्पिनर जैफ्री वेंडरसे और सीम बॉलिंग ऑलराउंडर दासुन शंका को इस मुकाबले के लिए बुलाया है। टीम में राइट आर्म ऑफ ब्रेक स्पिनर अकिला धनंजया और सीमर सुरंगा लकमल भी हैं। कप्तान उपुल थरंगा कर रहे हैं। एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, दासुन शनाका, मिलिंडा श्रीवर्धना, वानिंडु हासारांगा, अकिला धनंजया, जैफ्री वेंडरसे इसिरू उडाना, सिकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल व विकुम संजया में से टीम चुनी जाएगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »