27 Apr 2024, 02:14:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कैप्टन विराट ने लंका को किया धवस्त, तीनों फॉर्मेट के सभी मैच जीते

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 6 2017 11:41AM | Updated Date: Sep 7 2017 1:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलंबो। कैप्टन विराट कोहली ने आखिर श्रीलंका क्रिकेट को उस तरह फतह कर ही लिया, जैसा उसके खिलाफ पहले कभी कोई टीम नहीं कर सकी। टीम इंडिया ने कुल दौरे में तीनों टेस्ट, पांचों वनडे और बुधवार रात यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में इकलौता टी -20 क्रिकेट मैच भी जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 2009-10 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी -20 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाया था। श्रीलंका के 7 विकेट पर 170 रन के जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के 82 रन और उनकी मनीष पांडे (51) नाबाद के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी के सहारे मैच तब जीत लिया, जबकि उसके हिस्से में 4 गेंद बाकी रह गई थी। कोहली को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। 
 
30 गेंद में अर्धशतक
विराट ने 30 गेंद में अर्धशतक बनाया, जिसमें 4 चौके और 1 खूबसूरत छक्का शामिल है। विराट ने इस मैच को मिलाकर श्रीलंका के खिलाफ कुल 4 मैच खेले हैं और चारों में अर्धशतक बनाए हैं। कोहली आखिरी क्षणों में आउट हुए, जबकि टीम जीत के नजदीक थी। उन्होंने 151.85 के स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए। 
 
चौथे मैच में भी फिफ्टी
विराट ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 4 टी -20 मैच खेले हैं। उनके स्कोर क्रमश: 68 रन पालेकेले में 7 अगस्त 2012 को, ढाका में 77 रन 6 अप्रैल 2014 को, 56 नाबाद ढाका में 1 मार्च 2016 को और 82 रन 6 अगस्त 2017 को बनाए। 
 
लक्ष्य वाले 1000 रन
विराट ने जैसे ही 71 रन बनाए, वैसे ही टी -20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1000 रन पूरे किए।  
 
चौके से अर्धशतक
मनीष पांडे ने 141.66 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन बनाए। उन्होंने थिसारा परेरा को चौका लगाकर अर्धशतक पूरा किया। एमएस धोनी 1 रन पर नाबाद रहे। 
 
14 चौके, 8 छक्के
श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों ने 14 चौके लगाए। तीन बल्लेबाजों ने 8 छक्के जड़े। 

ऐसे बने श्रीलंका के रन
मेंडेटरी पॉवर प्ले के पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 60 रन। श्रीलंका ने 50 रन 31 गेंद, 100 रन 69 गेंद, 150 रन 113 गेंद में बनाए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »