26 Apr 2024, 22:00:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर किया कब्जा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 28 2017 1:26AM | Updated Date: Aug 28 2017 1:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पल्लेकेल। टीम इंडिया ने श्रीलंका को श्रीलंका में चौथी बार द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज में हरा दिया। रविवार को यहां पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया दूसरे मैच की तरह तब संकट में घिर गई थी, जबकि उसके चार विकेट 61 रन पर गिर चुके थे, जबकि जीतने के लिए 50 ओवर में 218 रन चाहिए थे। पिछले मैच में 45* रन की संकटमोचक पारी खेलने वाले महेंद्रसिंह धोनी एक बार फिर मिस्टर फिनिशर की भूमिका निभाने में सफल रहे और (67) रन बनाते हुए शतकवीर रोहित शर्मा (124) के साथ पांचवे विकेट के लिए 157 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी की। जब स्कोर 44 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन था, तो उत्पाती दर्शकों ने मैदान में पानी की बोतलें फेंकी, जिससे आधा घंटा खेल प्रभावित रहा। हालांकि मैच का परिणाम निकल गया, क्योंकि 45.1 ओवर में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 218 रन बना लिए। इससे पहले श्रीलंका ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 217 रन थे। जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। 
 
118 गेंद में सूझबझू भरे 100 रन
टीम इंडिया तब संकट में थी, जबकि 61 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। राइट आर्म आॅफ ब्रेक स्पिनर अकिला धनंजया ने फिर 2 विकेट लेकर टीम को संकट में डाल दिया। उन्होंने 38 रन देकर लोकेश राहुल (17) और केदार जाधव (0) को आउट किया। इससे पहले शिखर धवन (5) लसिथ मलिंगा द्वारा बोल्ड कर दिए गए थे, जबकि वनडाउन उतरे कैप्टन विराट कोहली (3) को फर्नाण्डो ने कप्तान चमारा कपूगेदरा के हाथों डीप फाइन लेग पर कैच करा दिया। इस विकट परिस्थिति में रोहित ने धोनी के साथ स्टडी बैटिंग की। उन्होंने 118 गेंद में 14 चौके और 1 छक्के के साथ 100 रन पूरे किए। इससे पहले रोहित ने 64 गेंद पर 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल हैं। रोहित 85.51 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाकर नाबाद रहे। 

जसप्रीत बुमराह का पंजा
बुमराह ने पिछले मैच में चार विकेट लिए थे। इस मुकाबले में उन्होंने 60 गेंद में 2.70 रन के इकॉनॉमी रेट से 27 रन तेकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया। बुमराह के कॅरियर की यह श्रेष्ठ गेंदबाजी है, क्योंकि इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ 22 रन देकर चार विकेट था। उन्होंने ओपनर निरोशन डिकवेला (13) को पगबाधा बोल्ड किया। कुशल मेंडिस (1) को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। लाहिरू थिरिमाने का विकेट भी उनके खाते में गया, जबकि केदार जाधव ने कैच लपका। निचले क्रम के मिलिंडा श्रीवर्धना (29) और अकिला धनंजया (2) को बोल्ड किया। 
 
धोनी का 65वां अर्धशतक
धोनी ने अपने 299वें मैच की 257वीं पारी में 65वीं बार अर्धशतक बनाया। पिछले मैच में वे 45 रन पर नाबाद थे। धोनी ने 74 गेंद पर 4 चौके के साथ अपने 50 रन पूरे किए। धोनी 77.90 के स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
7 साल में दूसरी बार विजयी शतक
रोहित ने जिम्बाब्वे के बुलावेयो में 30 मई 2010 को ट्राई सीरीज मैच में श्रीलंका के खिलाफ टू डाउन खेलते हुए 100 गेंद में 101 नाबाद रन बनाए थे, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। श्रीलंका के 49.5 ओवर में 242 आॅल आउट के जवाब में भारत ने 43.3 ओवर में 3 विकेटपर 243 रन बनाकर मैच जीत लिया था। 
 
श्रीलंका में श्रीलंका से चौथी बार जीते द्विपक्षीय सीरीज
 
2008 में 5 मैच की सीरीज में भारत 3-2 से जीता
2008-09 में 5 मैच की सीरीज में भारत 4-1 से जीता
2012 में 5 मैच की सीरीज भारत 4-1 से जीता
2017 में 5 मैच की सीरीज में भारत 3-0 से आगे
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »