26 Apr 2024, 13:35:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एबी डिविलियर्स ने दिया अपनी टीम को तगड़ा झटका, लिया ये बड़ा फैसला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2017 11:02AM | Updated Date: Aug 24 2017 11:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। डिविलियर्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। डिविलियर्स के बाद टेस्ट और टी-20 टीम के मौजूदा कप्तान फाफ डूप्लेसी वनडे में भी टीम की कमान संभाल सकते हैं। 
 
डिविलियर्स ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही चयनकर्ताओं को यह संदेश भी दिया कि वे क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध हैं। डिविलियर्स छोटे फॉर्मेट में अपने प्रर्दशन को बेहतर करने के लिए लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेल रहे थे। 
 
कप्तानी छोड़ने के साथ ही डिविलियर्स ने यह कहा, मैं इस बात की गारंटी नहीं देता हूं कि मैं टीम के लिए कितने रन बना पाऊंगा और कितने कैच लपकुंगा लेकिन मैं मैदान पर अपना 100 फीसदी देने का वादा करता हूं। जब से मैंने (साल 2004) इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया है तब से लेकर अब तक मैं अपने इस वादे पर कायम हूं और जबतक मैं खेल रहा हूं तब तक मैं ऐसा करुंगा। 
 
आपको बता दें कि डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए 106 टेस्ट, 222 वनडे और 76 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में डिविलियर्स ने 53.74 की स्ट्राइक रेट से 8074 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में डिविलियर्स के नाम 9319 रन दर्ज है जबकि टी-20 में डिविलियर्स ने 1603 रन बनाए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »