26 Apr 2024, 23:15:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

…तो इस वजह से वन डे सीरीज से बाहर हुए युवराज और रैना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 17 2017 12:59PM | Updated Date: Aug 17 2017 12:59PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए युवराज सिंह और सुरेश रैना को नहीं चुना गया है। टीम इंडिया को नियमित तौर पर कई तरह के फिटनेस टेस्‍ट से गुजरना पड़ता है। इनमें 'यो-यो' टेस्‍ट सबसे महत्वपूर्ण है। इसी कारण मौजूदा भारतीय टीम को सबसे फिट टीम माना जाता है। लेकिन टीम इंडिया के ये दोनों शीर्ष खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट अकेडमी में यो-यो एंडुरेंस टेस्‍ट पास करने में असमर्थ रहे। फिटनेस टेस्ट की सीरीज में प्रत्‍येक भारतीय खिलाड़ियों को इस टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है1 इसे टीम के लिए सबसे अहम टेस्ट माना जाता है। मौजूदा भारतीय टीम के लिए 19.5 से ज्यादा स्कोर जरूरी होता है।
 
इस टेस्ट में कप्तान विराट कोहली का स्कोर 21 रहा, वहीं युवराज और रैना ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। युवराज का स्कोर सिर्फ 16 था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, औसतन ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में 21 का स्कोर करते हैं। टीम इंडिया के थिंक टैंक रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली और सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद ने यह साफ कर दिया है कि फिटनेस के मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
 
आपको बता दें कि खिलाड़ियों की फिटनेस परखने के लिए यो-यो टेस्ट ‘बीप’ टेस्ट का एडवांस वर्जन है। इसमें 20-20 मीटर की दूरी पर दो लाइनें बनाकर कोन रख दिए जाते हैं, एक छोर की लाइन पर खिलाड़ी का पैर पीछे की ओर होता है और वह दूसरी की तरफ वह दौड़ना शुरू करता है, हर मिनट के बाद गति और बढ़ानी होती है और अगर खिलाड़ी वक्त पर लाइन तक नहीं पहुंच पाता तो उसे दो बीप्स के भीतर लाइन तक पहुंचना होता है,अगर वह ऐसा करने में नाकाम होता है तो उसने फेल माना जाता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »