27 Apr 2024, 09:44:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

श्रीलंका सीरीज में सबसे अहम खिलाड़ी रहे हार्दिक पंड्या : विराट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2017 5:49PM | Updated Date: Aug 14 2017 5:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पल्लेकेले। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को यहां श्रीलंका पर 3-0 के वाइटवाश के बाद कहा कि हार्दिक पंड्या अपनी पदार्पण टेस्ट सीरीज में मेजबानों के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में सबसे अहम खिलाड़ी रहे। विराट ने आज तीसरा टेस्ट तीसरे दिन पारी और 171 रन से जीतने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा,  'नियमित खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सबसे सकारात्मक चीज हार्दिक को टीम में शामिल करना रहा क्योंकि उसने इन तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छी प्रगति की।  
 
उन्होंने कहा - उसने गेंदबाजी करने में जिस तरह का आत्मविश्वास और बल्लेबाजी में जो परिपक्वता दिखाई है उससे हमें उस पर काफी भरोसा दिखता है। पांड्या ने तीसरे टेस्‍ट के दूसरे दिन शानदार 96 गेंद में 108 रन बनाकर अपने करियर का  पहला टेस्ट शतक जड़ा था, जिससे भारत को पहली पारी में 487 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली। अपनी पदार्पण टेस्ट सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ने के अलावा उन्होंने चार विकेट भी झटके।
 
हालांकि भारत ने सीरीज आसानी से जीत ली लेकिन कोहली ने मेजबान टीम को पूरा सम्मान दिया। उन्होंने कहा,  'हमारी टीम काफी युवा है, हम प्रत्येक टेस्ट मैच को उसी उत्साह से खेलने का प्रयास करते हैं क्योंकि तभी आप आक्रमक हो सकते हो। हम पहले तैयारी करना पसंद करते हैं और हमारे लिए उम्र काफी सकारात्मक चीज है। हमारे पास पांच छह साल देश के लिये एक साथ खेलने का मौका है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »