27 Apr 2024, 03:09:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट की ताबडतोड़ बल्लेबाजी के पीछे है इस शख्स का हाथ, जानिए कौन है ये...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 17 2017 2:22PM | Updated Date: Jul 17 2017 2:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्‍तान और धाकड़ बल्‍लेबाज विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज दौरे के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया था। इस दौरान जब विराट कोहली से उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का कारण पूछा गया तो उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया।

क्या कहा कोहली ने
विराट कोहली ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी पिछले 2-3 साल में काफी निखरी है और इसका श्रेय उन्होंने अपने कोचिंग स्टाफ के 2 सदस्यों संजय बांगर और रघु को दिया। रघु की विराट ने खास तौर पर तारीफ की।
 
कौन है रघु
बता दें कि रघु भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्य हैं। जिनका काम बल्लेबाजों को नेट्स पर गेंदें फेंकने का होता है। कोहली ने बताया कि रघु ने 140 किलोमीटर की रफ्तार पर गेंदें फेंककर मेरी बल्लेबाजी को काफी मजबूत किया है। यही कारण है कि पिछले 2-3 साल से मेरे प्रदर्शन में निरंतरता आयी है। बता दें कि रघु घंटो बल्लेबाजों को गेंदें फेंककर प्रैक्टिस कराते हैं।
 
क्रिकेटर बनने का था सपना
कर्नाटक के रहने वाले रघु कभी खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन मौका ना मिलने के कारण रघु एक कोचिंग इस्टीट्यूट से जुड़ गए। उसके बाद वह कर्नाटक की रणजी टीम से जुड़े और फिर एनसीए में उन्हें नौकरी मिल गई। इसके कुछ समय बाद ही रघु टीम इंडिया से जुड़ गए
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »