26 Apr 2024, 11:36:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया के कोच के लिए आज होगा इंटरव्यू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 10 2017 9:49AM | Updated Date: Jul 10 2017 9:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) सोमवार को यहां बैठक कर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के दावेदारों की समीक्षा करेगी। इस दावेदारों में पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री इस पद की दौड़ में सबसे आगे होंगे। बीसीसीआई को 10 लोगों ने इस पद के लिए अपने बायोडाटा भेजे हैं, जिसमें रवि शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूसनर, राकेश शर्मा ओमान (राष्ट्रीय टीम के कोच), फिल सिमंस और उपेंद्रनाथ ब्रह्मचारी (इंजीनियर, क्रिकेट की कोई पृष्ठभूमि नहीं) शामिल हैं। पता चला है कि सीएसी इन 10 दावेदारों में से 6 का साक्षात्कार लेगी।  
 
साउथ अफ्रीका के लांस क्लूजनर भी...
साक्षात्कार के लिए 6 संभावित उम्मीदवार शास्त्री, सहवाग, मूडी, सिमंस, पाइबस और राजपूत हो सकते हैं। फिलहाल क्लूसनर को स्टैंडबाई रखा जा सकता है, लेकिन उन्हें यह पद मिलने की संभावना काफी कम या नहीं के बराबर है। कोच पद के लिए तो कई उम्मीदवारों ने आवेदन डाला है, लेकिन टक्कर तीन के ही बीच मानी जा रही है। तीन नामों में वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी और रवि शास्त्री के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। हालांकि ऐसी भी खबर आई है कि रवि शास्त्री का मुख्य कोच चुना जाना लगभग तय है। हालांकि आखिरी फैसला सचिन, सौरव और लक्ष्मण की तिकड़ी को लेना है।
 
रवि शास्त्री
विराट कोहली के साथ अच्छे समीकरणों के कारण पद के सबसे मजबूत दावेदार। 
वीरेंद्र सहवाग दो साल से किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं, लेकिन टीम को वांछित नतीजे नहीं मिले।
टॉम मूडी अंतरराष्ट्रीय कोच का अनुभव। सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता।
लांस क्लूसनर: दक्षिण अफ्रीका की घरेलू लीग में प्रांतीय टीमों को कोचिंग का अनुभव।
 
फिल सिमंस
अफगानिस्तान और आयरलैंड जैसी टीमों के लिए अच्छे कोच साबित हुए। विंडीज के साथ हालांकि कार्यकाल विवादों से भरा रहा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »