26 Apr 2024, 20:05:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-वेस्टइंडीज T-20 मुकाबला आज, विराट कर सकते हैं ओपनिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 9 2017 10:17AM | Updated Date: Jul 9 2017 10:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जमैका। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज विंडीज के खिलाफ यहां सबीना पार्क में होने वाले इकलौते टी -20 क्रिकेट मुकाबले में विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी के रहते दूसरे विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी खेलाएंगे। हालांकि विकेटकीपिंग धोनी ही करेंगे, जैसी कि उन्होंने आखिरी दो वनडे में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के रहते की थी। आश्चर्यजनक रूप से अजिंक्य रहाणे के लिए के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं है, जो हाल ही में संपन्न हुई पांच वनडे मैचों की सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके थे। 

विराट करेंगे ओपन...
कैप्टन विराट कोहली शिखर धवन के साथ पारी शुरू करेंगे। युवराज सिंह, ऋषभ पंत, महेंद्रसिंह धोनी अगले स्थानों पर खेलेंगे, लेकिन केदार जाधव और दिनेश कार्तिक में से कोई एक खेलेगा। हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन में हैं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को चुना जाएगा। उमेश यादव खेलेंगे, लेकिन मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार में से कोई एक खेलेगा।

गेल आकर्षण...
लगभग दो साल बाद टी -20 में लौट रहे सुपरस्टार क्रिस गेल विंडीज टीम की ओर से आकर्षण होंगे। मार्लोन सैमुअल्स, कप्तान कार्लोस बै्रथवेट, सुनील नरेन, जेरोम टेलर, सैमुअल बद्री लंबे समय बाद टीम में लौटे हैं। 

कुलदीप पर निगाहें...
वनडे सीरीज के पांच मैच में आठ विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म चाइनामैन कुलदीप यादव पर सभी की निगाहें रहेंगी, जो अपनी घुमावदार गेंदबाजी से विंडीज के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर चुके हैं। भारतीयों के लिए एविन लेविस चुनौती रहेंगे, जिन्होंने भारत के खिलाफ आखिरी बार टी -20 खेलते हुए 49 गेंद में 100 रन बनाए थे। 

बड़ा स्कोर बनेगा...
सबीना पार्क के पिच पर पिछले वनडे मैच में बॉल विकेट पर आ रही थी। यही वो वजह है, जिसके चलते बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। दोनों टीमों में धुरंधर बल्लेबाज हैं। 
 
सुनील नरेन ने भारत के खिलाफ केवल 7 ओवर फेंके हैं और 70 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। 

क्रिस्टोफर हैनरी गेल
38 बरस के गेल ने 50 टी -20 मैचों की 47 पारियों में 1519 रन बनाए हैं। 1044 गेंदों का सामना किया, 145.49 के स्ट्राइक रेट में 117 उच्च स्कोर रहा, जबकि 2 शतक व 13 अर्धशतक बना चुके हैं। 130 चौके और 98 छक्के उनके नाम हैं। वे टी -20 क्रिकेट के सबसे बड़े इंटरटेनर हैं।  
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »