04 May 2024, 14:48:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एलिस्टेयर कुक ने खोला राज, कहा- इन गेंदबाजों से होती थी मुश्किल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 8 2017 12:26PM | Updated Date: Jul 8 2017 12:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने जिन गेंदबाजों का सामना किया है उनमें ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को सबसे मुश्किल गेंदबाज माना है। यह बात उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हो रहे लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कही। पिछले 5 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कुक बतौर कप्तान टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं। कुक ने साल के शुरुआत में भारत के हाथों 4-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
कुक ने क्लार्क का सामना 2006-07 और 2009 एशेज सीरीज के दौरान किया था। वहीं आसिफ ने 2010 इंग्लैंड दौरे पर कुक को गेंदबाजी की थी, जबकि मोहम्मद आमिर ने 2010 और 2016 की सीरीज में कुक को गेंदबाजी की थी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने अभी तक 140 टेस्ट मैचों में 46.45 के औसत से 11,057 रन बनाए हैं जिसमें 30 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। कुक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और विश्व में उनका स्थान 10वां है।
 
दिसम्बर 2006 में क्लार्क में 14 पारियों में 5 बार कुक का शिकार किया जबकि उन 14 पारियों में कुक सिर्फ एक बार ही 50 का आंकड़ा पार कर पाए थे। आमिर और आसिफ ने मिलकर 7 बार कुक का शिकार किया है। 2016 में हुए टेस्ट सीरीज में आमिर ने कुक को 8 पारियों में 2 बार अपना शिकार बनाया।
 
अपने चोट से ग्रस्त करियर में क्लार्क ने 24 टेस्ट में 23.86 के औसत से 94 विकेट लिए और 2006-07 और 200 9 की एशेज श्रृंखला में भाग लिया। अपनी पहली सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 3 टेस्ट में 15.86 के औसत से 20 विकेट लिए थे।
 
कुक में अपने करियर में एक से बढ़कर एक बड़े गेंदबाजों का सामान किया है जिसमें ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन और शेन वार्न जैसे गेंदबाज शामिल हैं लेकिन कुक द्वारा स्टुअर्ट क्लार्क का नाम लेना यह साबित करता है कि क्लार्क को ऑस्ट्रेलिया द्वारा उतनी तवज्जों नहीं मिली जिसके वो हकदार थे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »