26 Apr 2024, 11:27:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हार्दिक पांड्या ने तोड़ा ऑस्‍ट्रेलिया के इस दिग्‍गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2017 2:19PM | Updated Date: Jun 20 2017 3:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत भले ही पाकिस्तान से हार गया हो लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपनी तूफानी पारी से सबका दिल जीत लिया है। अपनी इस शानदार पारी के साथ ही हार्दिक पांड्या ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 
 
बता दें कि पांड्या ने पाकिसतान के खिलाफ फाइनल मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 32 गेंद में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। रविवार को लंदन के ओवल में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा दिया था। पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरे लेकिन पांड्या ने कुछ देर के लिए भारतीयों में जीत की उम्मीद जता दी। पांड्या ने इस मैच में 43 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली और शादाब खान के एक ओवर में लगातार तीन गगनचुंबी सिक्स जमाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया था। 
 
आपको जानकारी के लिए बता दें कि 1991 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज बल्‍लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के रिकॉर्ड को पांड्या ने तोड़ दिया है। एडम ने 33 गेंद में अर्धशतक लगाया था। जिसमें 8 चौके और 1 छक्के शामिल थे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »