27 Apr 2024, 09:12:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज में की बराबरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2017 10:06AM | Updated Date: Jun 19 2017 10:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एडिनबर्ग। यहां ग्रैंज क्रिकेट क्लब मैदान पर रविवार को जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराकर दो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। जिम्बाब्वे के लिए लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज ग्रीम क्रीमर ने 29 रन देकर पांच विकेट, जिसके चलते स्कॉटलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 169 रन पर आउट हो गई। जवाब में जिम्बाब्वे ने जीत का लक्ष्य 37 ओवर में चार विकेट पर प्राप्त कर लिया। क्रीमर को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया।
 
स्कॉटलैंड के लिए ऊपरी क्रम में कायले कोटजर (61) और कैलम मैकलियोड (58) के शानदार अर्धशतकों के बावजूद पूरी टीम 42 ओवर में 169 रन बना सकी। कोटजर ने 60 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का तथा कैलम ने आठ चौके लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज जिम्बाब्वे की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाया। स्कॉटलैंड की पारी को तहस नहस करने में क्रीमर की भूमिका रही, जिन्होंने 10 ओवर में मात्र 29 रन देकर पांच विकेट लिए। सीन विलियम्स और सिकंदर रजा को दो-दो विकेट मिले।
 
जिम्बाब्वे ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। सिकंदर रजा ने 88 गेंदों पर सात चौके लगाए और 58 रन पर नाबाद रहे। रियान बुर्ल (नाबाद 30) और क्रेग इरविन (30) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »